• Fri. Jan 3rd, 2025

Aaditya Thackeray On Eknath Shinde: महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बीकेसी, मुंबई में एमवीए रैली का आयोजन किया गया.. इस रैली में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बड़ा दावा किया कि महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का गिरना तय है. यह कुछ दिनों का खेल है. इस रैली में NCP नेता अजित पवार भी मौजूद रहे.

हाल ही में अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि वह इन खबरों का खंडन करते रहे हैं. एमवीए की इस बैठक में अजित पवार के शामिल होने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में रैली में उनकी मौजूदगी अहम मानी जा रही है.

‘गद्दारों का साथ नहीं देगी जनता’

आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि पिछले 10 से 15 सालों में मुंबई के महत्व को कम करने की कोशिश की जा रही है. एग्रीकल्चर मार्केट जनरेशन कमेटी के नतीजे यह बताने के लिए काफी हैं कि महाराष्ट्र की जनता गद्दारों का साथ नहीं देगी. हमने 70 फीसदी सीटें जीती हैं. बारसू रिफाइनरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से हमारा कोई विरोध नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों की बात सुनी जानी चाहिए.

एकनाथ शिंदे पर अजित पवार का निशाना

इस रैली में अजित पवार ने बीएमसी चुनाव को लेकर सवाल किया था कि सरकार चुनाव कराने से क्यों डर रही है? मुंबई नगर निगम का बजट देश के कई राज्यों के बजट के समान है. 10 महीने बीत जाने के बाद भी मुंबई नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. सरकार के मन में डर है.

See also  PM Awas Scheme लाखों गरीब परिवारों को मिला अपना खुद का घर

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नहीं पता कि देश का प्रधानमंत्री कौन है और राष्ट्रपति कौन है? कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने द्रौपदी मुर्मू को प्रधानमंत्री कह दिया था. क्या सुप्रीम कोर्ट ने इस सरकार को नपुंसक कहा है? क्या यह महाराष्ट्र का अपमान नहीं है?

आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL