• Fri. Jun 2nd, 2023

अलग तरह की धोखाधड़ीः शादी के नाम पर लाखों की ठगी, 9 भैंसों को भी ले गया ठग, बाद में पता चला उसकी कोई बेटी ही नहीं – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

May 1, 2023

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अभी तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने या रकम ठगने के मामले ही पुलिस तक पहुंचते थे, लेकिन ग्वालियर की भंवरपुरा थाने में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां शादी कराने के नाम पर एक लाख 8 हजार की नकदी के साथ ही 9 भैंसों की ठगी कर ली गई।

एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि गोटपुरा गांव के रहने वाले कृष्ण सिंह गुर्जर ने घनश्याम सिंह गुर्जर निवासी सुरहेला के खिलाफ शादी के नाम पर ठगी करने की शिकायत की थी। कृष्ण सिंह गुर्जर ने बताया कि सालभर पहले उसने घनश्याम सिंह गुर्जर की बेटी के साथ अपने भाई का रिश्ता तय किया था। घनश्याम सिंह ने उससे 108000 नगदी लिए थे और सालभर बाद शादी कराने के लिए कहा था। 8 दिन पहले जब उसने घनश्याम सिंह से बेटी की शादी अपने भाई से कराने के लिए बात की तो घनश्याम सिंह ने उससे भैसों की मांग की।

कृष्ण सिंह ने अपनी 9 भैसों घनश्याम सिंह को दे दी लेकिन इसके बाद भी घनश्याम सिंह ने बेटी की शादी की पहल नहीं की। जब उसने अन्य रिश्तेदारों से पता किया तो यह जानकारी लगी कि दरअसल घनश्याम सिंह के 18 साल की कोई बेटी ही नहीं है। इसके बाद कृष्ण सिंह गुर्जर ने भँवरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी घनश्याम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से भैंसे भी बरामद कर ली है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Post

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ईशान किशन को बताया खास, WTC में साबित होंगे एक्स फैक्टर
LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, देखें क़ीमत
MP के हर जिले की होगी अपनी अलग पहचान: एक जिला-एक उत्पाद योजना की मॉनीटरिंग के लिए समिति गठित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed