Travel Allowance : केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) के लिए दिवाली ( Diwali 2022 ) उज्ज्वल हो गई है ! केंद्र सरकार ने इस दिवाली एक के बाद एक कर्मचारियों को तोहफे दिए है ! जिससे कर्मचारियों के वेतन में बंपर बढ़ोतरी ( Salary Hike ) होगी ! पहले महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में वृद्धि ( DA Hike ) हुई थी ! और अब यात्रा भत्ता ( Travel Allowance ) में भी वृद्धि ( TA Hike ) हुई है !
Travel Allowance
महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी ( DA Hike ) के चलते कर्मचारियो के TA ( Travel Allowance ) में बढ़ोतरी ( TA Hike ) हुई है ! लेकिन अब ट्रैवलिंग ग्रेड बढ़ा दिया गया है ! केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government ) को अब राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस के अलावा तेजस ट्रेनों में यात्रा करने का मौका मिलेगा ! गौरतलब है ! कि हाल ही में महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गई थी ! अब कर्मचारियों का कुल डीए 38 फीसदी हो गया है ! और डीए में बढ़ोतरी का असर टीए पर दिख रहा है !
यात्रा भत्ता मिलेगा लाभ
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (डीओई) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब केंद्रीय कर्मचारी ( Central Employees ) अपने आधिकारिक दौरे पर तेजस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे ! सरकार ने अधिकारियों को उनकी आधिकारिक यात्रा योजनाओं के लिए इस ट्रेन का उपयोग करने की मंजूरी दे दी है ! दरअसल, आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस देश की पहली निजी और प्रीमियम श्रेणी की ट्रेन है ! और वित्त मंत्रालय की इस घोषणा के बाद अब कर्मचारी इसमें यात्रा कर सकेंगे !
टीए गणना देखे : Travel Allowance
दरअसल, पे मैट्रिक्स लेवल के आधार पर ट्रैवल अलाउंस ( Travel Allowance ) को 3 कैटेगरी में बांटा गया है ! पहली श्रेणी – उच्च परिवहन भत्ता शहर से है ! इसके लिए टीए कैलकुलेशन ( TA Calculation ) का फॉर्मूला है ! टोटल ट्रांसपोर्ट अलाउंस = टीए + [(TA x DA% )\/100] है !
जानिए किस कैटेगरी में मिलता है कितना TA
अब बात करते हैं ! कि TA ( Travel Allowance ) की गणना कैसे की जाती है ! इसके तहत टीपीटीए 1-2 के लिए 1350 रुपये, 3-8 स्तर के कर्मचारियों के लिए 3600 रुपये और ऊपर के स्तर 9 के लिए 7200 रुपये दिए जाते हैं !
इसके तहत लेवल 9 और उससे ऊपर के कर्मचारियों ( Central Employees ) को उच्च परिवहन भत्ता वाले शहरों के लिए 7,200 रुपये का टीए + DA ( Dearness Allowance ) मिलता है ! अन्य शहरों के लिए यह भत्ता 3,600 रुपये + डीए है ! वहीं 3-8 साल तक के कर्मचारियों को 3,600 प्लस डीए और 1,800 प्लस डीए मिलता है ! जबकि लेवल 1 और 2 में इस कैटेगरी के फर्स्ट क्लास शहरों के लिए 1,350 रुपये + डीए, जबकि अन्य शहरों को 900 रुपये मिलते है ! रुपये का +डीए प्राप्त करे !
इन कर्मचारियों को मिलता है ज्यादा TA
इसके साथ ही आपको बता दें कि जिन कर्मचारियों ( Central Employees ) को कार की सुविधा मिली है ! जिसमें कैबिनेट सचिव स्तर के अधिकारी आते है ! उन्हें 15,750 रुपये + DA ( Dearness Allowance ) प्रतिमाह भुगतान किया जाता है ! आपको बता दें ! कि पे लेवल 14 और उससे ऊपर के पे ग्रेड वाले कर्मचारियों के लिए कार की सुविधा उपलब्ध है !
यह भी जाने :-
PM Krishi Sinchai Yojana 2022 : गेहूं-चना किसानों के लिए ख़ास है योजना , देखें पूरी जानकरी
Vidhwa Pension Yojana Rajasthan : सरकार द्वारा दी जाती है विधवा महिलाओ को पेंशन, जानिए कैसे करे अप्लाई
PM Awas Yojana New Allotment Rules : सरकार ने बदलें नियम , अब इनका PM Awas Yojana आवंटन होगा रद्द