इमरान खान, खंडवा/ वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के खंडवा में सिरफिरे युवकों ने निजी कंपनी में काम करने वाली युवती पर चाकू से हमला कर दिया। युवती को रोककर उसके गले, हाथ और पेट के पास चाकू मारा। गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मोघट थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और युवती के बयान लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
कुर्सी के लिए रिश्तों में मुकाबला: निकाय चुनाव की जंग में आमने सामने देवरानी-जेठानी, एक-दूसरे को दे रही टक्कर
खंडवा में एक बार फिर एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती को चाकू मारकर बदमाश फरार हो गए। युवती के मुंह बोले भाई अमन पवार ने बताया कि वह आनंद नगर में बहन रुखसार शेख निवासी अलीराजपुर के साथ काम करता है। वे लोग आनंद नगर में किराए का रूम लेकर रह रहे थे। बहन उनसे दूर लड़कियों के साथ रहती थी। हाल ही में कंपनी का ऑफिस इंदौर शिफ्ट हो गया है। इसके चलते आज रूम खाली कर इंदौर जाने की तैयारी थी। इससे पहले रुखसार को मोबाइल पर धमकी मिली। किसी ने सुबह फिर उसे फोन कर धमकाया था। अज्ञात ने उसे खंडवा शहर छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही अस्पताल जाकर युवती के बयान लिए। आसपास के लोगों से भी पुलिस ने बात करने के साथ वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
थाना प्रभारी ने किया रेप: सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर कई बार बनाए संबंध, महिला थाने में केस दर्ज
खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती आनंद नगर के सुभाष नगर में रहती है। युवती ने बताया कि उसको पहले भी फोन पर धमकियां आती थी। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
कारम डैम बना सियासी मुद्दा: कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा डैम से राजभवन तक करेंगे पदयात्रा, बीजेपी ने कहा- जनता के लिए नहीं सिर्फ फोटो खींचाने के लिए है यात्रा
सतना में लिफ्ट मांग कर बाइक सवार युवक से लूट
इधर, सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र के भोगन गांव में लिफ्ट मांग कर युवक को गोली मारकर बदमाश लूटकर फरार हो गया। युवक को गंभीर हालत में रीवा रेफर किया गया। उसका उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, शुभम राजा बकरी खरीदने के लिए जा रहा था। रास्ते में आरोपी ने उससे लिफ्ट मांगी और फिर गोली मारकर बाइक और पैसे लेकर फरार हो गया। फिलहाल ताला पुलिस आरोपी की तलाश में जगह जगह छापा मार रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus