• Sun. Dec 22nd, 2024

आबकारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक : लखमा ने अफसरों से कहा – शराब की अवैध बिक्री पर हो सख्त कार्रवाई

ByCreator

Sep 16, 2022    150844 views     Online Now 380

रायपुर. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज नया रायपुर स्थित आबकारी भवन में आयोजित बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की. आबकारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि मदिरा का विक्रय निर्धारित मूल्य पर हो, यह सुनिश्चित करें. निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. लखमा ने कहा कि मदिरा के अवैध भंडारण, परिवहन और विक्रय पर भी कड़ी नजर रखें. निर्देशों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई करें.

बैठक में आबकारी विभाग के सचिव सह आयुक्त निरंजन दास ने अधिकारियों से कहा कि आबकारी नीति का कड़ाई से पालन करवाया जाए. अवैध भंडारण, परिवहन और विक्रय को रोकने के लिए सतत भ्रमण और निरीक्षण करते रहें. सभी लाइसेंसी दुकानों में मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने अन्य राज्यों से होने वाले मदिरा के अवैध परिवहन को रोकने के लिए आबकारी जांच चैकियों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारियों को दिए.

उन्होंने अन्य राज्यों से अवैध शराब लाकर बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही एवं जिला बदर की सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर से प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने की बात कही. बैठक में सचिव सह प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड एपी त्रिपाठी, अपर आयुक्त राकेश कुमार मंडावी, आरएस ठाकुर समेत संभाग व जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

  • छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
  • मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
  • खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL