• Sun. Dec 22nd, 2024

लो फिर सस्ता हो गया LPG Cylinder

ByCreator

Sep 16, 2022    150834 views     Online Now 330

LPG Price 16 September 2022 : एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर आज से 100 रुपये सस्ता हो गया है। इस महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) सस्ता हुआ। इंडियन ऑयल की ओर से आज यानी 1 सितंबर को रसोई LPG गैस की नई दरें जारी की गई हैं, जिसके मुताबिक दिल्ली में इंडेन सिलेंडर 91.50 रुपये ( LPG Cylinder Price ) , कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो जाएगा। यह कमी दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक हुई है।

LPG Price 16 September 2022

LPG Price 16 September 2022

Liquefied Petroleum Gas Price 16 September 2022

बता दें कि यह बदलाव सिर्फ कमर्शियल एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर पर हुआ है। जबकि 14.2 किलो का घरेलू LPG सिलेंडर 6 जुलाई की दर से ही मिल रहा है। आपको बता दें कि 6 जुलाई को घरेलू रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी ( LPG Cylinder Price ) ।

19 किलो के कमर्शियल LPG ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर की नई दरें

आज से दिल्ली में 19 किलो का रसोई एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा। वहीं, पहले यह कोलकाता में 2095.50 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन 1 सितंबर 1995.50 ( LPG Cylinder Price ) से यह रुपये में उपलब्ध है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) की कीमत आज से मुंबई में 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है।

14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (  LPG Price 16 September 2022 )

लखनऊ 1090.5
उदयपुर 1084.5
आईजोल 1205
श्रीनगर 1169
बेंगलुरू 1055.5
कन्या कुमारी 1137
अंडमान 1129
रांची 1110.5
शिमला 1097.5
डिब्रूगढ़ 1095
लेह 1299
इंदौर 1081
कोलकाता 1079
देहरादून 1072
चेन्नई 1068.5
आगरा 1065.5
चंडीगढ़ 1062.5 ( LPG Cylinder Price )
विशाखापट्टनम 1061
अहमदाबाद 1060
पटना 1142.5
भोपाल 1058.5
जयपुर 1056.5
दिल्ली 1053
मुंबई 1052.5

See also  मुस्लिम दोस्त के साथ निर्माणाधीन घर में थी युवती, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, मचा बवाल

6 जुलाई से घरेलू LPG ( Liquefied Petroleum Gas ) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ

6 जुलाई से घरेलू  एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी LPG सिलेंडर अभी भी उसी कीमत पर मिलेगा। दिल्ली में इंडेन एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) की कीमत 1053 रुपये, जबकि कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये, चेन्नई में 1068 रुपये ( LPG Cylinder Price ) होगी।

1 अगस्त को LPG Cylinder Price में भी कमी की गई थी

गैस कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को LPG सिलेंडर के दाम तय करती हैं। इससे पहले अगस्त में भी एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी। उस समय वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) की कीमत में 36 रुपये की कटौती की गई थी। दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत पहले 2012.50 पैसे थी, इस कमी के बाद कीमत 1976.50 ( LPG Cylinder Price ) रुपये हो गई।

बिहार में रसोई LPG Gas Cylinder की कीमतें ( LPG Price 16 September 2022 )

सरकारी तेल और गैस कंपनियों ने रसोई LPG गैस की कीमतों में संशोधन किया है। हालांकि इससे आम घरेलू उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिलेगी। क्योंकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों को वही रखा गया है, हालांकि कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) की कीमत में 250 रुपये तक की बड़ी राहत दी गई है. नई दरें 1 सितंबर से लागू हो गई हैं। 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत 1151.00 रुपये ( LPG Cylinder Price ) ही रखी गई है. वहीं, पांच किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी पहले की तरह 423.50 रुपये रह गई।

See also  दिल्ली के इस पड़ोसी शहर के बारे में कितना जानते हैं आप? | Meerut is a city which has a huge history in itself and along this it is also progressing rapidly

Liquefied Petroleum Gas 10 किलो कंपोजिट सिलेंडर की कीमत भी जस की तस

बिहार एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ रामनरेश सिन्हा ने कहा कि 10 किलो मिश्रित सिलेंडर की कीमत भी 826.50 रुपये पर स्थिर रखी गई है. अगस्त में भी यही कीमत थी। हालांकि, 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 2250.00 रुपये ( LPG Cylinder Price ) से घटाकर 2150.00 रुपये कर दी गई है। इसकी कीमत में 100 रुपये की राहत दी गई है. इसी तरह 45.5 किलो के वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) की कीमत 5618.00 रुपये से घटाकर 5368.00 रुपये कर दी गई है। इसकी कीमत में 250 रुपये की राहत है ! नई एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) दरें एक सितंबर से लागू हो गई हैं।

BPL Ration Card September List : महीने के पहले दिन ही BPL Ration Card की सूची जारी , देखें अपना नाम

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL