कुछ दिन पहले ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद जो मिनरल्स डील खटाई में पड़ती हुई दिखाई दे रही थी. उस डील को करने के लिए जेलेंस्की पूरी तरह से तैयार हो गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुद इस बात को स्वीकार कर लिया है. वैसे इस डील के होने के संकेत शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट की ओर से मिल गए थे. वॉल स्ट्रीट के तमाम इंडेक्स डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे. उसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा था कि भले ही ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी नोकझोंक हुई हो, लेकिन ये डील होनी तय है.
अब जब जेलेंस्की की ओर से खुद बयान आ गया है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर से दहाड़ता हुआ दिखाई दे सकता है. उसका कारण भी है. अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे. वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में काफी करेक्शन देखने को मिल चुकी है. जिसकी वजह से निवेशकों की ओर से बाइंग की जा सकती है. वहीं ट्रंप ने क्रिप्टो रिजर्व बनाने की घोषणा कर दी है. उसका असर डॉला इंडेक्स पर देखने को मिल सकता है और रुपए में तेजी का फायदा शेयर बाजार में मिलने की उम्मीद है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार की चाल कैसी रह सकती है.
जेलेंस्की डील करने को तैयार
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका के साथ 500 अरब डॉलर की मिनरल डील करने को तैयार हो गए हैं. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें ट्रंप के साथ हुई नोकझोंक पर कोई बात नहीं करनी है. उनका मानना है कि यूक्रेन की परिस्थितियों की भी बात हो. उन्होंने मिनरल डील पर कहा कि उन्हें ना तो पहले कोई ऐतराज था और ना ही अब है. मिनरल डील के पेपर्स पूरी तरह से तैयार हैं. अमेरिका जब चाहेगा डील पर साइन हो जाएंगे. इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति कम होगी और यूक्रेन और रूस के बीच की तनातनी को कम करने में मदद मिलेगी.
वॉल स्ट्रीट ने दिए संकेत
शुक्रवार को इस डील के होने के संकेत वॉल स्ट्रीट से मिल गए थे. वॉल स्ट्रीट के आंकड़ों के अनुसार नैस्डैक 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 18,847.28 अंकों पर बंद हुआ था. जबकि डाव जोंस में 601 यानी 1.39 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और 43,840.91 अंकों पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी एसएंडपी 500 1.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था. इस तेजी का असर सोमवार यानी आज भारत के शेयर बाजारों में देखने को मिलता हुआ दिखाई दे सकता है. अमेरिकी शेयर बाजार जानकारों ने शुक्रवार को ही संकेत दिए थे कि जेलेंस्की के पास डील करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसी होप के साथ अमेरिकी शेयर बाजारों में इजाफा देखने को मिला था.
क्रिप्टो रिजर्व पर ट्रंप का ऐलान
वहीं दूसरी ओर क्रिप्टो रिजर्व पर ट्रंप का ऐलान भी एशियाई और भारत के शेयर बाजार को प्रभावित कर सकता है. वास्तव में क्रिप्टो रिजर्व के ऐलान के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्केट रॉकट बना हुआ है. ओवरऑल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल सकती है. जिसका फायदा रुपए मिल सकता है. रुपए में संभावित तेजी भारत के शेयरों को बूस्टर डोज देने का काम कर सकती है.
जीडीपी के आंकड़े
शुक्रवार को देश के तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े पेश हुए थे. जिसमें देश की जीडीपी 6 फीसदी से ऊपर चली गई थी. आंकड़ों ने संकेत दिया था कि देश की इकोनॉमी एक बार फिर से पटरी पर आ रही है. महंगाई कम होने के साथ ब्याज दरों में कटौती का फायदा देश की इकोनॉमी को मिलता हुआ दिखाई देगा. इन संकेतों से शेयर बाजार में तेजी का माहौल बनता हुआ दिखाई दे सकता है. इसके अलावा आईएमएफ और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस ने वित्त वर्ष 2026 की संभावित जीडीपी को 6 फीसदी से ऊपर रखा है. साथ ही अनुमान लगाया है कि अप्रैल में होने वाली एमपीसी की मीटिंग में 0.25 फीसदी की कटौती देखने को मिल सकती है.
ऑटो सेल्स के आंकड़ों का असर
वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार पर ऑटो सेल्स के आंकड़ों का भी असर देखने को मिल सकता है. जहां मारुति की सेल्स में इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा और किआ की सेल्स में तेजी देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स और हुंडई की सेल्स में गिरावट की देखने को मिली है. जिसका असर शेयर बाजार पर साफ देखने को मिल सकता है. जानकारों का मानना है कि अधिकतर कंपनियों की सेल्स इजाफा देखने को मिल सकता है ऐसे में ऑटो स्टॉक्स मतें तेजी देखने को मिल सकती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login