लखीमपुर खीरी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. खमरिया रोड पर ऐरा पुल के पास बड़ा हादसा हो गया है. ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई है. हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 30 से 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें करीब 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
इस भयंकर दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. डीएम, एसपी को तत्काल मौके पर जाने के भी निर्देश दिए गए.