
शाहरुख को किस एक्ट्रेसने जड़ा था तमाचा?
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने पर्दे पर रोमांटिक किरदारों के अलावा एक्शन किरदार भी निभाए हैं. बॉलीवुड में सालो से काम कर रहे शाहरुख को कई फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए देखा गया है. वहीं वो गुंडों और विलेन की बड़े पर्दे पर पिटाई करते हुए भी नजर आए हैं. हालांकि एक फिल्म के सेट पर तो मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला ने शाहरुख खान को थप्पड़ जड़ दिया था. आइए जानते हैं कि इसके बाद फिर क्या हुआ था?
शाहरुख खान और जूही चावला करीब आधा दर्जन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों के बीच आज भी बॉन्डिंग काफी अच्छी और मजबूत है. हालांकि एक फिल्म के सेट पर जूही, शाहरुख पर भड़क गई थीं और उन्होंने गुस्से में एक्टर को थप्पड़ रसीद कर दिया था. इसके बाद अभिनेत्री शूटिंग बीच में छोड़कर चली गई थीं.
जूही ने क्यों मारा था शाहरुख को थप्पड़?
जो किस्सा हम आपको बता रहे हैं वो शाहरुख और जूही की फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ (2000) से जुड़ा है. जब आग के गोले वाला एक एक्शन सीन शूट किया जाना था तब सेट पर बवाल मच गया था. एक एक्शन सीक्वेंस में जूही के पास से आग का गोला निकलना था. एक्ट्रेस इस सीन के लिए तैयार नहीं थीं, हालांकि शाहरुख के मनाने के बाद वो मान गई थीं.
जब सीन शूट होना शुरू हुआ और जैसे ही जूही के पास से आग का गोला निकला तो एक्ट्रेस काफी डर गई थीं. फिर उन्होंने गुस्से में शाहरुख को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस सेट छोड़कर वैनिटी वैन में चली गई थीं. शाहरुख थप्पड़ खाने के बावजूद जूही को मनाने के लिए गए थे. उन्हें लगा कि शायद उस सीन के लिए जूही को कन्वेंस करके उन्होंने गलती कर दी थी. बाद में एक्टर ने एक्ट्रेस से माफी मांगी.
भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं जूही
जूही चावला ने साल 1986 की फिल्म ‘सल्तनत’ से डेब्यू किया था. लेकिन पहचान मिली थी 1988 की पिक्चर ‘कयामत से कयामत तक’ से. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक जूही की टोटल नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये है और वो भारत की सबसे रईस एक्ट्रेस हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login