• Wed. Apr 2nd, 2025

इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगे Vivo V29 Series स्मार्टफोन, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स…

ByCreator

Sep 20, 2023    150839 views     Online Now 376

Vivo भारत में साल के अंत तक Vivo V29 Series को लॉन्च कर देगा. सीरीज में दो मॉडल्स (Vivo V29 और Vivo V29 Pro) होंगे. 91Mobiles की खबर के मुताबिक, फोन के डिजाइन और हार्डवेयर डिटेल्स का खुलासा कर दिया है और नई रिपोर्ट में फोन की कीमत और कैमरे के बारे में पता चला है. फोन में शानदार पोट्रेट कैमरा, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. आइए जानते हैं Vivo V29 और Vivo V29 Pro के बारे में….

Vivo V29 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

Vivo V29 5G इंडिया वेरिएंट ग्लोबल वेरिएंट के समान ही स्पेसिफिकेशन पेश करेगा. याद दिला दें, Vivo V29 5G में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है. यह डिवाइस ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

Vivo V29 5G में 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 50MP सेल्फी कैमरा है. डिवाइस में 4,600mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में में पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर भी हैं.

Vivo V29 Pro 5G कैमरा

Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G को पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. दोनों फोन में पोर्ट्रेट-केंद्रित कैमरे होंगे, जो ‘बेस्ट प्रोफेशनल लेवल पोट्रेट फोटो’ क्लिक करने में सक्षम होंगे. Vivo V29 Pro 5G में 50MP Sony IMX663 प्राइमरी कैमरा होगा, जिसकी फोकल लंबाई 50mm होगी. फोन में ‘स्मार्ट ऑरा लाइट’ नामक एक नया फीचर भी होगा, जो 1800K से 4500K तक एडजेस्टेबल लाइट्स प्रदान करेगा.

See also  तीन बच्चों की मां को शादी के लिए किया प्रपोज, 'NO' सुनते ही सनकी आशिक ने पेट्रोल डालकर... | Jabalpur crazy lover insisting on one-sided love and marriage tried to kill woman by pouring petrol on her burning alive stwtg

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL