• Tue. Jul 1st, 2025

विराट कोहली के संन्यास से खुल जाएगी इस स्टार खिलाड़ी की किस्मत, 15 महीने बाद टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी

ByCreator

May 11, 2025    150821 views     Online Now 482
विराट कोहली के संन्यास से खुल जाएगी इस स्टार खिलाड़ी की किस्मत, 15 महीने बाद टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी

विराट कोहली के संन्यास से इस स्टार खिलाड़ी को हो सकता है फायदा. (Photo: PTI)

पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की चर्चा जोरों पर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है और अपने फैसले की जानकारी बीसीसीआई को दे दी है. लेकिन बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें मनाने में लगा हुआ है, क्योंकि उनके जाने का नुकसान टीम इंडिया को उठाना पड़ा सकता है. कोहली की गैरमौजूदगी में मिडिल ऑर्डर कमजोर सकता है. हालांकि, कोहली का संन्यास भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. लेकिन एक ऐसा स्टार खिलाड़ी है, जिसकी किस्मत कोहली के संन्यास से खुल जाएगी. हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली अपना फैसला नहीं बदलते हैं तो बीसीसीआई उनकी नंबर-4 की पोजिशन अय्यर को दे सकती है.

इंग्लैंड दौरे पर अय्यर को नहीं मिला मौका

दरअसल, भारतीय टीम जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. लेकिन उससे पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों के लिए रवाना होगी, जिसकी शुरुआत 30 मई से होगी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए स्क्वॉड का चयन हो चुका है. 13 मई को बीसीसीआई इसकी घोषणा भी कर सकती है. अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान बनाया गया है.

शुरुआती टीम में ईश्वरन के अलावा तनुश कोटियान, बाबा इंद्रजीत, आकाश दीप, करुण नायर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं ध्रुव जुरेल और नितीश रेड्डी शुरू में ए टीम का हिस्सा होंगे और बाद में उन्हें सीनियर टीम में शामिल किया जाएगा. दूसरी ओर करुण नायर को भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फल मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के अंत में इंडिया ए टीम के साथ वो भी इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे.

See also  PM Kisan Yojana - Beneficiary list : सूची जारी , पैसा मिलेगा या नहीं लिस्ट

इसके अलावा शार्दुल ठाकुर का सीनियर टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है. लेकिन इस स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को जगह नहीं दी गई है. बता दें अनुशासन का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था. इसके बाद से ही दोनों ही खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि, इस साल दोनों को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बना दिया गया है. वहीं, अय्यर वनडे टीम में वापसी भी कर चुके हैं. लेकिन टेस्ट में उनकी वापसी अभी तक नहीं हो पाई है.

कोहली पर टिका अय्यर का भविष्य

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर का चयन पक्का नहीं है. वह फिलहाल इंडिया ए या इंडिया टीम के लिए सेलेक्टर्स की योजना में नहीं हैं. लेकिन विराट कोहली के संन्यास लेने पर बीसीसीआई उन्हें टीम का हिस्सा बनाने पर विचार कर सकती है. कोहली की तरह वो भी नंबर-4 पर खेलते रहे हैं. लेकिन अय्यर ने 15 महीने से भी ज्यादा समय से कोई टेस्ट नहीं खेला है. यानि अय्यर का भविष्य कोहली के फैसले पर टिका हुआ है.

वनडे में नंबर-4 के पोजिशन पर अय्यर का शानदार रिकॉर्ड है. लेकिन टेस्ट में अभी तक वो इतना प्रभावित नहीं कर पाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका अनुभव भी कम है. अय्यर ने अभी तक सिर्फ 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें करीब 37 की औसत से 811 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 1 शतक भी जड़ा है. लेकिन उन्हें टेस्ट मैच खेले हुए करीब 15 महीने हो चुके हैं. अय्यर ने अपना पिछला टेस्ट मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था.

See also  गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन में ही जीत लिया दिल, अब इन खिलाड़ियों को दिलाएंगे 'इंसाफ' | gautam gambhir first practice session as team india head coach video india vs sri lanka t20i series

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

Today’s Top News : रायपुर में दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत, CBI ने 3 डॉक्टरों समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी नहीं कर पाएंगे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग, कांग्रेस विधायक समेत 12 लोगों पर FIR दर्ज, उफनते नाले में बेटे के साथ बही महिला… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL