
भालू का हैरान करने वाला वीडियो
जंगल की दुनिया अपने आप में खतरनाक है, यहां कब कौन सा जानवर सामने आ जाए ये कहना बड़ा मुश्किल है. हालांकि इतनी मुश्किलों के बावजूद लोग वहां थ्रिल करने पहुंच ही जाते हैं. जिसका अंजाम कई लोगों को बुरा भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक बंदे को जंगल में साइकिल चलाना महंगा पड़ गया क्योंकि जब बंदा जब साइकिल चला रहा रहा था तो उसके सामने एक खतरनाक जीव आ गया और उसने जब इसे अचानक देखा तो वो एकदम से सकपका गया, लेकिन इसके बाद वो कुछ ऐसा करता है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है.
जंगल को करीब जानने वाले लोग बताते हैं कि भालू एक ऐसा जीव है, जिसकी पकड़ में आने के बाद एक पल के लिए शेर भी घबरा जाता है. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक बंदे ने ना सिर्फ डटकर भालू का मुकाबला किया बल्कि उसकी ऐसी हवा टाइट कर दी कि उसे जंगल छोड़कर ही भागना पड़ा. इस पूरे सीन के बाद बंदा और उसके दोस्त की सांस में सांस आई क्योंकि यहां अगर भालू का मूड बिगड़ जाता तो वो उसकी हालत को खराब कर सकता था.
यहां देखिए वीडियो
Dude nearly meets his death but instincts took over pic.twitter.com/lh3YXkU0f8
— Dudes Posting Their Ws (@DudespostingWs) July 7, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक साइकिलिस्ट के सामने अचानक से भालू आ जाता है. यहां भालू को देखकर समझ आ रहा है कि वो जंगल के एक ओर से दूसरी ओर जा रहा होता है. इसी दौरान बंदे की नजर भालू पर पड़ती है. जो उसे देखकर एकदम शेर की तरह दहाड़ना शुरू कर देता है. जिससे भालू की हालत खराब हो जाती है और वो वहां से निकल लेता है. जिसे देखकर बंदा राहत की सांस लेता है.
इस वीडियो को एक्स पर @DudespostingWs नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं करोड़ों लोग देख चुके हैं और इसे देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि और ले लो भाई थ्रिल का मजा. वहीं दूसरे ने लिखा कि अगर भालू का दिमाग खराब हो जाता ना तो ये इसका आखिरी दिन होता. एक अन्य ने लिखा कि लोगों को ना जाने ऐसा खतरनाक काम करने में कौन सा मजा आता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login