• Sat. Jul 27th, 2024

केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी सरकार किया ऐलान

ByCreator

Sep 13, 2022    150830 views     Online Now 441

DA Hike Big Update : महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत में बढ़ोतरी ( DA Hike ) का बेसब्री से इंतजार कर रहे ! केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों ( Pension Holder ) के लिए अच्छी खबर है ! उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है ! खबरों की माने तो केंद्र सरकार दशहरे से पहले देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए और डीए में बढ़ोतरी ( DA Hike ) का तोहफा दे सकती है ! सरकार इसका ऐलान नवरात्रि के मौके पर कर सकती है ! हालांकि अभी तक इस बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है !

DA Hike Big Update

DA Hike Big Update

DA Hike Big Update

दरअसल इस साल 26 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं ! दशहरा 5 अक्टूबर को है ! नवरात्रि के तीसरे दिन 28 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है ! इस बैठक में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने ( DA Hike ) को हरी झंडी दे सकती है !

34 से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा डीए

अगर ऐसा होता है तो 1 अक्टूबर से केंद्रीय कर्मचारियों ( Government Employees ) और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 फीसदी ( DA Hike ) हो जाएगा ! वहीं इन लोगों को अक्टूबर में जुलाई और अगस्त के दो महीने की बकाया राशि भी मिल सकती है ! उल्लेखनीय है

कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को साल में दो बार संशोधित किया जाता है ! पहला जनवरी से जून तक दिया जाता है ! जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर तक आता है ! आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( DA ) तय करने में एआईसीपीआई इंडेक्स ( AICPI Index ) अहम भूमिका निभाता है !

See also  बहू के Bedroom और Bathroom में ससुर ने लगाए Hidden Camera, फिर बनाने लगा Porn Video

DA में होता है एआईसीपीआई इंडेक्स के आधार पर

फरवरी के बाद एआईसीपीआई इंडेक्स ( AICPI Index ) में लगातार उछाल आ रहा है ! जनवरी 2022 में AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 125.1 था ! जो फरवरी में घटकर 125 हो गया ! जबकि मार्च में यह 126 अंक पर पहुंच गया था ! इसके बाद अप्रैल में यह बढ़कर 127.7 के स्तर पर पहुंच गया ! मई में यह 129 अंक पर पहुंच गया ! जबकि जून में यह 129.2 अंक पर पहुंच गया ! इससे केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी तक बढ़ने ( DA Hike ) की उम्मीद बढ़ गई है !

कर्मचारियों को होगा इतना फायदा : DA Hike Big Update

सातवें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission ) में न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये और कैबिनेट सचिव के स्तर पर 56,900 रुपये है ! 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रुपये के मूल वेतन पर सालाना डीए में कुल 6840 रुपये की बढ़ोतरी होगी ! टोटल डीए में 720 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी ( DA Hike ) होगी ! 56,900 रुपये के अधिकतम मूल वेतन ब्रैकेट में, वार्षिक महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में कुल वृद्धि 27,312 रुपये होगी ! इस वेतन वर्ग के लोगों को 34 प्रतिशत की तुलना में 2276 रुपये अधिक मिलेंगे !

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होगा फायदा

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी ( DA Hike ) से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा ! साल की शुरुआत में सरकार ने डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो गया था. अब डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा |

See also  बजाज लाया 75000 रु मात्र स्टाइलिश बाइक

यह भी जानें :- 

National Pension System : कर्मचारियों के लिए वरदान है NPS योजना, जानें कैसे ले लाभ

How To Open SCSS Account : पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर मिलता है शानदार ब्याज

EPFO WhatsApp Helpline : EPFO की Whatsapp हेल्पलाइन सेवा का लाभ कैसे उठाएं, जानें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL