शुभमन गिल के लिए दलीप ट्रॉफी का दूसरा दिन अच्छा नहीं रहाImage Credit source: PTI
दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को नाकामी ही हाथ लगी है. बेंगलुरु में इंडिया-ए बनाम इंडिया-बी के मुकाबले के दूसरे दिन भी ऐसा ही हुआ, जहां स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल कोई भी असर डालने में नाकाम रहे. इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल का बल्ला ज्यादा देर नहीं चला और वो सिर्फ 25 रन बनाकर आउट हो गए. बैटिंग से पहले शुभमन को अपनी कप्तानी के दौरान भी एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने फील्डिंग में एक बड़ी गलती कर दी और फिर अंपायर को उन्हें इस गलती को सुधारने के लिए बोलना पड़ा.
बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन इंडिया के युवा बल्लेबाज मुशीर खान और उनके जोड़ीदार नवदीप सैनी ने एक बार फिर इंडिया-ए के गेंदबाजों को परेशान किया. पहले दिन सिर्फ 94 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद शुरू हुई इन दोनों की साझेदारी शुरू हुई थी और इस दौरान मुशीर ने शतक जमाया था. दूसरे दिन इन्होंने अपनी शतकीय साझेदारी को और आगे बढ़ाया और इंडिया-ए को विकेट के लिए तरसा दिया. मुशीर ने 150 रन पूरे किए, जबकि नवदीप ने अर्धशतक जमाया. आखिरकार 205 रन जोड़ने के बाद ये साझेदारी टूटी. मुशीर ने 181 रन और नवदीप ने 56 रन बनाए, जबकि इंडिया-बी की पारी 321 रन के दमदार स्कोर पर खत्म हुई.
पहले कप्तानी में की ये गलती
दोनों की इस साझेदारी ने इंडिया-ए के कप्तान शुभमन गिल को काफी परेशान कर दिया था क्योंकि उनका हर दांव बेकार साबित हो रहा था. शायद इसका ही असर था कि वो इस बीच एक बड़ी गलती कर गए, जिसे अंपायर को सुधारना पड़ा. मुशीर जिस वक्त 147 रन पर खेल रहे थे, उस दौरान शुभमन गिल समेत इंडिया-ए के 12 खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग के लिए मौजूद थे. गिल को भी शायद इसका पता नहीं चला और 2-3 गेंदों तक यही हालात बने रहे. आखिरकार अंपायर की नजर इस पर पड़ी और उन्होंने गिल को एक फील्डर को बाहर भेजने को कहा, जिसने गिल को भी चौंका दिया.
फिर गेंदबाज के सामने खा गए गच्चा
कड़ी मशक्कत और लंबे इंतजार के बाद इंडिया-बी की पारी को समाप्त करने में मिली सफलता के बाद शुभमन गिल की बैटिंग पर सबकी नजरें थीं. टीम इंडिया के लिए पिछले एक साल से टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर खेल रहे शुभमन गिल यहां ओपनिंग के लिए उतरे. उनके साथ अनुभवी ओपनर मयंक अग्रवाल भी थे और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए दमदार शुरुआत दिलाई. यहीं पर जब शुभमन गिल अच्छी लय में दिख रहे थे, वो एक अच्छी गेंद पर गच्चा खा गए. पेसर नवदीप सैनी की ऑफ स्टंप के बाहर पड़कर अंदर आती हुई गेंद को भांपने में गिल नाकाम हुए.
Terrific delivery 🔥
Excellent catch 👌
Navdeep Saini bowled a peach to dismiss Shubman Gill and Rishabh Pant pulled off a superb diving catch to remove Mayank Agarwal.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/z1cCHONjCI
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 6, 2024
गेंद की लाइन को ऑफ स्टंप के बाहर देखकर शुभमन गिल ने डिफेंड करने या शॉट खेलने की जगह इसे छोड़ने की सोची लेकिन यहीं वो गलती कर गए. गेंद पिच होकर अंदर के लिए आई और उनके ऑफ स्टंप को उड़ाकर ले गई. गिल को अपनी गलती पर यकीन नहीं हुआ और सिर्फ 25 रन बनाकर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. ये कोई पहला मौका नहीं था, जब गिल इस तरह से आउट हुए हों. इससे पहले पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वो इसी तरह स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बोल्ड हुए थे. ऐसे में ये उनकी तकनीक को सवालों के घेरे में खड़ा करता है, जिसे सही करना कोच गौतम गंभीर के लिए बड़ा चैलेंज होगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login