देहरादून। श्री गंगोत्री धाम और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही कल से पवित्र चारधाम यात्रा शुरु होने जा रही है। चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड की आर्थिकी में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है। यात्रा से होटल- लॉज संचालक, परिवहन कारोबारियों से लेकर घोड़े खच्चर संचालकों तक की आजीविका चलती है। इसी क्रम में केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल मार्ग पर इस बार 4300 से अधिक घोड़े-खच्चर संचालक अपनी सेवा देंगे।
5 हजार से अधिक घोड़े खच्चरों का पंजीकरण
केदारनाथ धाम जाने के लिए तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से करीब 18 किमी लंबा पैदल रास्ता तय करना पड़ता है। इस कारण बड़ी संख्या में यात्री घोड़े- खच्चरों की सेवा लेते हैं। इस बार केदारनाथ धाम के लिए अब तक 2493 संचालकों ने पांच हजार से अधिक घोड़े खच्चरों का पंजीकरण करवा लिया है।

READ MORE : घुसपैठियों की खैर नहीं, CM धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- सत्यापन अभियान चलाए, मदद करने वालों का न बख्शे
पांच डॉक्टर और सात पैरावेट नियुक्त
पशुपालन विभाग ने स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर घोड़े खच्चरों के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किए हैं। विभाग की ओर से सोनप्रयाग, गौरीकुंड, लिनचोली और केदारनाथ में पशु चिकित्सालय बनाए जाने के साथ ही पांच डॉक्टर और सात पैरावेट भी नियुक्त किए गए हैं, पैदल मार्ग के 13 जगहों पर गरम पानी की भी व्यवस्था की गई है।
READ MORE : उत्तराखंड के लोगों को मिली बड़ी राहत, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम, 45 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति
अस्थाई पशु चिकित्सालय की स्थापना
यमुनोत्री धाम के लिए 3700 से अधिक घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण किया गया है। यमुनोत्री यात्रा में इस्तेमाल होने वाले घोड़े खच्चरों की जांच, टीकाकरण, चिकित्सकीय सहायता एवं उपचार की व्यवस्था के लिए जानकी चट्टी में अस्थाई पशु चिकित्सालय की स्थापना की गई है। जहां चार पशु चिकित्सकों के साथ ही चार पशुधन प्रसार अधिकारी एवं दो पशुधन सहायकों को तैनात किया गया है। यात्रा मार्ग पर कुल छह गीजर स्थापित किए गए हैं।
READ MORE : कानून नाम की चीज है कि नहीं ! रूद्रपुर में दबंगो ने सरेआम बरसाई गोलियां, एक साथ 5 बच्चों को…
पांच प्री पेड बुकिंग काउंटर बनाए
केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग, गौरीकुंड, भीमबली, लिनचोली और रुद्र प्वाइंट में पांच प्री पेड बुकिंग काउंटर बनाए गए हैं। इसी तरह यमुनोत्री के लिए जानकी चट्टी में जिला पंचायत के द्वारा प्रीपेड काउंटर स्थापित किया गया है। यमुनोत्री के लिए घोड़े-खच्चर संचालकों को नंबर युक्त जैकेट प्रदान की जा रही है और एक दिन में केवल एक ही बार धाम तक आवागमन की अनुमति होगी।
READ MORE : Chardham Yatra 2025: पार्किंग की समस्या से श्रद्धालुओं को मिलेगी निजात, गंगोत्री में मल्टी स्टोरी पार्किंग तैयार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा, सुखद और आरामदायक हो, इसके लिए सड़क परिवहन से लेकर हेली और घोड़े-खच्चरों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पशुपालन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, पूरी तरह स्वस्थ घोड़े-खच्चरों को ही यात्रा में भेजा जाए। साथ ही यात्रा मार्ग पर भी घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login