
महक जायसवाल और शक्ति दुबे
अप्रैल केवल नए वित्त वर्ष का महीना नहीं होता. अप्रैल का महीना एक के बाद एक घोषित होने वाले परीक्षाओं के रिजल्ट्स का भी होता है. एक ओर जहां दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित होते हैं. तो दूसरी तरफ दसवीं, बारहवीं की परीक्षा दे रहे या फिर पास हो चुके बच्चे आगे के दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं. वहीं, जो सरकारी नौकरी में सबसे आला दर्जे के सिविल सेवा अधिकारियों के चयन वाला यूपीएससी का परीणाम भी इसी महीने घोषित होता है. हम देख रहे हैं कि एक-एक कर ये परिणाम आने लगे हैं. सबसे दिलचस्प बात जो इस बार के परिणामों में है कि प्रयागराज के बच्चों का बोलबाला नजर आता है. पहले यूपीएसी सिविल सेवा परीक्षा टॉप करने वाली लड़की शक्ति दुबे को लेकर जानकारी आई कि उनका ताल्लुक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से है. जबकि अब जानकारी आई है कि आज घोषित हुए यूपी बोर्ड की परीक्षा में 12वीं की टॉपर रहीं महक जायसवाल भी प्रयागराज ही से हैं. आइये इन दोनों के बारे में जानें.
शक्ति दुबेः पांच प्रयासों के बाद सफलता
संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में शामिल करीब 10 लाख बच्चों में से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है. कुल पांच प्रयासों के बाद शक्ति दुबे को ये मकाम हासिल हुआ. यहीं ये बता दें कि इस साल भले एक महीला उम्मीदवार ने सिविल सेवा परीक्षा को टॉप किया है मगर सभी चयनित उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या 28 फीसदी ही के करीब रही. हां, ये जरूर रहा कि टॉप में से तीन सफल होने वाले उम्मीदवार महिलाएं थीं. वहीं, टॉप 25 सफल कैंडिडेट्स में 11 महीलाएं हैं. अब आते हैं शक्ति दुबे पर. शक्ति दुबे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नैनी की रहने वाली हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2018 से उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. 2024 की सिविल सेवा परीक्षा में उनको पहला स्थान हासिल हुआ.
प्रयागराज की रहने वाली हैं यूपी बोर्ड टॉपर
आज दोपहर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट्स जारी किए. इंटर यानी बारहवीं की परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश में महक जायसवाल सबसे अव्वल रही हैं. महक को 97.2 फीसदी अंक आए. कुल 500 अंक की परीक्षा में महक को 486 अंक हासिल हुए. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में ज्यादा बेहतर परिणाम दिया है. परीक्षा में शामिल कुल बच्चों में लड़कियों का जहां पास होने की दर 86 फीसदी रही तो लड़के केवल 77 फीसदी ही के करीब बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाएं हैं. महक जायसवाल और उन जैसे कई टॉपर्स को, चाहें वो जिले स्तर के भी क्यों न हों, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार सम्मानित करेगी. इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने सभी को बधाई देने के साथ उनको सम्मानित करने का भी जिक्र किया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login