• Sun. Mar 9th, 2025

यूपीएससी में बढ़ रहा महिलाओं का दबदबा, कभी 10% भी नहीं थी भागीदारी अब हुई 30%

ByCreator

Mar 7, 2025    150823 views     Online Now 292

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में महिलाओं की भागीदारी में पिछले कुछ दशकों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. एक समय था जब महिलाओं की संख्या सिविल सेवा में 10% भी नहीं हुआ करती थी. अब यह संख्या 30% तक पहुंच गई है. यह बदलाव महिलाओं की कड़ी मेहनत, डेडीकेशन और पुरुषों के साथ बराबरी की दिशा में लगातार बढ़ते कदमों को दर्शा रहा है. आज हम वुमन्स डे मना रहे हैं ऐसे में हम आपको यूपीएससी से संबंधित कुछ ऐसे आंकड़े दिखाने जा रहे हैं जिनसे आपको यह अंदाजा लगेगा कि अब देश के सबसे कठिन एग्जाम में भी महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है.

भारत में 1 जनवरी 2024 तक आईएएस अधिकारियों की कुल संख्या 6,858 है. जिनमें से 5,542 पद भरे गए हैं. इसमें महिलाओं का योगदान अब महत्वपूर्ण है. 1951 में भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी का चयन हुआ था. उस दौर से लेकर 2020 तक सिविल सेवा में कुल 11,569 आईएएस अधिकारियों का चयन हुआ. इनमें से केवल 1,527 महिलाएं ही सिलेक्ट हुईं. हालांकि पिछले कुछ सालों में इस आंकड़े में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

बढ़ी है हिस्सेदारी

साल 2022 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ परीक्षा में 933 उम्मीदवार सफल हुए थे. इनमें से 320 महिलाएं थीं. यह आंकड़ा महिलाओं की बढ़ती ताकत और हिस्सेदारी का प्रतीक है. इस साल के बाद के आंकड़े भी यह संकेत देते हैं कि यूपीएससी में महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. यूपीएससी की पिछली 22 परीक्षाओं में महिलाओं ने 11 बार सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. यह महिलाओं की सामर्थ्य को साबित करता है. महिलाएं किसी भी क्षेत्र में अब पुरुषों के बराबर प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं.

See also  अब नहीं जाना वापस... टीचर करते थे पिटाई, एकलव्य स्कूल से भाग गए बच्चे; गांव में घूमते मिले

लड़कियों के लिए प्रेरणा

भारत में हर साल लगभग 180 आईएएस अधिकारियों का चयन किया जाता है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के जरिए इनका सिलेक्शन किया जाता है. महिलाओं का यह बढ़ता हुआ दबदबा न केवल समाज में महिलाओं की स्थिति को दर्शाता है बल्कि यह उन लड़कियों के लिए प्रेरणा का काम भी करता है जो सरकारी नौकरियों की ओर रुख करना चाहती हैं.

कहा जा सकता है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में महिलाओं का बढ़ता हुआ योगदान यह साबित करता है कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों को टक्कर दे रही हैं. वह चाहे टेक्नोलॉजी हो, रिसर्च हो या फिर यूपीएससी जैसा देश का सबसे कठिन एग्जाम.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL