
अयोध्या. सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा, हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं. अगर राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ी तो कोई दिक्कत नहीं. यूपी में अब उपद्रव नहीं उत्सव मनाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर होगा तो भारत भी आत्मनिर्भर बनेगा.
इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में कमीशन बिना काम नहीं! सोलर उद्योग लगाने के लिए ‘बाबा’ के सिस्टम ने मांगी घूस, दिखावा है जीरो टॉलरेंस नीति?
बता दें कि सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. इसके बाद योगी कला और साहित्य महोत्सव में पहुंचे. जहां उन्होंने 1148 युवाओं को 47 करोड़ रुपए का चेक बांटा. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो अवसर की कमी नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत का युवा अब जॉब लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाला बन रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो…,’ BJP विधायक की खुली धमकी, जानिए नंदकिशोर गुर्जर ने ऐसा क्या कह दिया?
आगे सीएम योगी ने कहा, 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने अपनी अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाया है. आठ साल पहले हमारी अर्थव्यवस्था 12 लाख 75 हजार करोड़ रुपए की थी, जो बढ़के 27 लाख 51 हजार करोड़ हो गई है. प्रति व्यक्ति आए 43 हजार से बढ़कर 1 लाख रुपए हो गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें