• Thu. Apr 25th, 2024

कल ग्वालियर को मिलेगी बड़ी सौगात: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्वर्ण रेखा नदी पर बनने वाली एलिवेटेड रोड की रखेंगे आधारशिला, सीएम शिवराज भी रहेंगे मौजूद

ByCreator

Sep 14, 2022    150813 views     Online Now 197

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में पहली बार किसी नदी पर एलिवेटेड रोड का निर्माण होने जा रहा है। कल गुरुवार को एलिवेटेड रोड और आईएसबीटी बस स्टैंड का भूमि पूजन होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुख्य आतिथ्य में होने जा रहे इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।

MP में एक और रिश्वतखोर अधिकारी पकड़ाया: शिक्षा विभाग के बीआरसी को लोकायुक्त ने 15 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार, एक कर्मचारी की भी ट्रैप

आपको बता दें कि 466 करोड की लागत से फूलबाग स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्मारक से ट्रिपल आईटीएम एबी रोड तक लगभग 6 किलोमीटर एलिवेटेड रोड फर्स्ट फेज स्वर्ण रेखा नदी पर बनने वाला है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल का भी निर्माण होना है। ऐसे में गुरुवार को इसकी नींव रखी जाएगी। हजीरा स्थित खेल मैदान में आयोजित होने जा रहे इस भव्य कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को ग्वालियर कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी के साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Sehore News: स्कूल परिसर में करंट लगने से पहली क्लास की छात्रा की मौत, इधर कार से सागौन की तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर का कहना है कि गुरुवार का दिन ग्वालियर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण दिन साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ट्रिपल आईटीएम से लेकर वीरपुर बांध तक 15 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित कई वरिष्ठ नेता और अफसर मौजूद रहेंगे।

मुरैना में बेखौफ बदमाश: आगरा के व्यापारी और बेटे को मारी गोली, जेवर लूटने का किया प्रयास, छिंदवाड़ा में सड़क हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर ने कहा कि एलिवेटेड रोड शहर के अंदर मौजूद ट्रैफिक के दबाव को कम करने के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुंदर और मजबूत बनाएगा। इसके साथ ही आईएसबीटी बस स्टैंड के जरिए अलग-अलग राज्यों से सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूती भी मिलेगी। गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। जिसके बाद वह पीतांबरा पीठ दर्शन करने जाएंगे।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी का एमपी दौरा

  • केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी दोपहर लगभग 2:20 बजे विमान से दतिया पहुंचेंगे।
  • दतिया में मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करने के बाद ग्वालियर आएंगे।
  • दोपहर 3.35 के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट महाराजपुरा पहुंचेंगे।
  • शाम 4 बजे मुरैना लिंक रोड़ पर केन्द्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर पहुंचेंगे।
  • एलीवेटेड रोड़, आईएसबीटी एवं अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • शाम 5:45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट आकर विशेष विमान से नागपुर के रवाना होंगे।

जूडा का सरकार को अल्टीमेटम: कहा- ग्वालियर में मेडिकल छात्रों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाए सस्पेंड, नहीं तो…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL