• Wed. Jul 2nd, 2025

स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट जगत में विराट कोहली (Virat Kohli) को किंग कोहली के नाम से जाना जाता है. क्रिकेट के पंडितों के अलावा फैंस भी कोहली को इसी नाम से बुलाते हैं. लेकिन विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनबॉक्स इवेंट में फैंस से खास अपील कर दी है.

बता दें कि, नई जर्सी लॉन्च से पहले कोहली से पूछा गया कि अपने दूसरे बच्चे अकाय के जन्म के बाद क्रिकेट के मैदान पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है. कोहली बोल ही रहे थे कि खचाखच भरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारों से गूंज उठा. स्टेडियम में माहौल ऐसा हो गया था कि विराट को भीड़ से उन्हें बोलने देने का अनुरोध करना पड़ा. कोहली ने कहा, ‘टीम के अनबॉक्स इवेंट के बाद शाम को चेन्नई के लिए चार्टर फ्लाइट पकड़नी है. इसलिए हमारे पास ज्यादा समय नहीं है.

स्टार बल्लेबाज ने आगे बोलते हुए फैंस प्रशंसकों से यह भी कहा कि वे उन्हें अब ‘किंग’ नाम से न बुलाया करें. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, आपको मुझे उस शब्द (किंग) से बुलाना बंद करना होगा. प्लीज मुझे विराट कहकर बुलाएं. मुझे उस शब्द (किंग) से न बुलाएं. मैं सिर्फ फाफ डु प्लेसिस से कह रहा था कि जब आप मुझे इस(किंग) शब्द से बुलाते हैं तो मुझे हर साल शर्मिंदगी महसूस होती है. तो कृपया मुझे केवल विराट कहकर बुलाएं, अब से उस शब्द का इस्तेमाल न करें. यह मेरे लिए बहुत शर्मनाक है.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

See also  MP Budget 2025: 4.20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का होगा मध्यप्रदेश का बजट, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान, जानें और क्या कहा 
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL