• Mon. Apr 29th, 2024

‘ पहले कमलनाथ खुद सांसद बनते हैं फिर उनकी पत्नी और बेटा…’, पूर्व सीएम पर कैलाश विजयवर्गीय ने साधा निशाना, कहा- प्लेन से छिंदवाड़ा आते हैं और…

ByCreator

Mar 19, 2024    150812 views     Online Now 285

शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की लहर से कोई अछूता नहीं रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले 40 वर्षों से छिंदवाड़ा का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन यहां आज भी विकास की बहुत जरूरत है। कमलनाथ राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। पहले खुद सांसद बनते हैं, इसके बाद अपनी पत्नी को सांसद बनाते हैं और अब बेटे को सांसद बनवाया।

भारतीय राजनीति में कांग्रेस के इस तरह के परिवारवाद के उदाहरण कई हैं। नाथ परिवार की वजह से कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं को न तो लोकसभा का टिकट मिल पा रहा और न ही पार्टी में वह सम्मान मिल रहा जिसके वे हकदार है। कमलनाथ छिंदवाड़ा विमान से आते हैं और हेलीकॉप्टर से यहां घूमते हैं। लेकिन, गरीबों और सामान्य कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं देते। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा एवं छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ पिछले 40 वर्षों से छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन यहां तो आज भी विकास की बहुत जरूरत है। कमलनाथ हमेशा छिंदवाड़ा मॉडल की बात कहते हैं, लेकिन किया कुछ नहीं। अगर सही अर्थों में लोगों को विकास देखना है कि विकास क्या होता है तो इंदौर जाइए। मैं इंदौर से सात बार विधायक और एक बार महापौर रहा। आइए इंदौर, मैं दिखाता हूं, विकास किसे कहते हैं।

कमलनाथ बोरी खोलते हैं और चुनाव जीतते हैं

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ 24 घंटे में चुनाव लड़ते हैं। उनका विकास से एवं जनता के कल्याण और गरीबों के उत्थान से कोई सरोकार नहीं है। वे चुनाव लड़ते हैं, बोरी खोलते हैं और चुनाव जीत जाते हैं। कमलनाथ के दोस्त और देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने झाबुआ के भाषण में कहा था कि मैं केंद्र से 1 रुपये भेजते हूं और किसान के पास 15 पैसे पहुंचते हैं।

कांग्रेस शासनकाल में भ्रष्टाचार की स्वीकारोक्ति का इससे अच्छा उदाहरण और क्या हो सकता है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस पर कार्य हो रहा है। अब सिंगल क्लिक से राशि भेजते हैं तो हितग्राहियों व किसानों के खाते में सीधे राशि पहुंचती है।

मोदी अगर 100 रूपए केंद्र से भेजते हैं तो हितग्राहियों, लाभार्थियों और किसानों के खातों में सीधे एक रूपए ही पहुंचते हैं। एक भी पैसे का भ्रष्टाचार या गबन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नहीं हुआ। भाजपा विकास, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

Related Post

हेट स्पीच पर पीएम मोदी-राहुल गांधी EC को आज देंगे जवाबः जानें किस नफरती बयान पर दोनों को मिला है नोटिस
अनियंत्रित होकर पलटा डंपर, मकान क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
IPL 2024, GT vs RCB: आज के पहले मुकाबले में गुजरात और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसा है पिच का हाल और दोंनो टीमों की प्लेइंग 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL