• Thu. Mar 23rd, 2023

Netflix से महंगा पड़ेगा ट्विटर का Blue Tick Subscription, जानें दोनों की कीमत में अंतर – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Feb 10, 2023

ट्विटर का मालिकाना हक एलन मस्क के हाथ में आने के बाद जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी, वह ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (blue tick subscription) है. ब्लू टिक का क्रेज तो आप जानते ही हैं. ब्लू टिक यानी वेरिफाइड. लेकिन मस्क ने इसे भी कमाई का जरिया बना लिया है. अब यदि आप ट्विटर पर ब्लू टिक (blue tick subscription) चाहते हैं तो आपको किराया देना होगा. आपको बता दें कि यह किराया नेटफ्लिक्स से महंगा होगा.

OTT प्लेटफार्म में आज सबसे ज्यादा चर्चित नेटफ्लिक्स है. इसके सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 149 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत पर यूजर्स को मोबाइल प्लान मिलता है, जबकि 199 रुपये खर्च पर बेसिक प्लान, 499 रुपए पर यूजर्स को स्टैंडर्ड प्लान और 649 रुपये खर्च करने पर प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन मिलता है. Netflix के पास भारतीय यूजर्स के लिए चार प्लान्स हैं, जो 149 से शुरू होकर 649 रुपये तक जाते हैं.

अब जानें ब्लू टिक का किराया

भारत में एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स दोनों के लिए ही ट्विटर ब्लू टिक की कीमत एक समान 900 रुपये तय की गई है. हालांकि वेब यूजर्स के लिए कीमत थोड़ी कम है. अगर कोई यूजर वेब वर्जन के लिए ब्लू टिक खरीदता है तो हर महीने का खर्च केवल 650 रुपये आएगा. जाहिर है कि दोनों कीमतों की तुलना से आप समझ गए होंगे कि एक ओर जहां ट्विटर ब्लू टिक खरीदने के लिए आपको हर महीने 900 रुपये चुकाने पड़ेंगे तो वहीं, दूसरी तरफ Netflix का अगर कोई यूजर सबसे महंगा प्लान भी लेता है तो भी इस प्लान का खर्च ट्विटर के ब्लू टिक चार्ज से कम पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed