• Mon. Mar 31st, 2025

Twitter ने रेवेन्यू शेयरिंग फीचर को किया लाइव, अब ट्वीट करके कमाएं पैसे, चाहिए 500 फॉलोअर्स, ऐसे करें अप्लाई…

ByCreator

Jul 29, 2023    150846 views     Online Now 450

एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर का नाम बदल कर एक्स (X) करने के बाद भारत सहित दुनियाभर में ऐड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम शुरू कर दिया है. इसके जरिये प्लैटफॉर्म के वेरिफाइड कंटेंट क्रिएटर्स पैसा कमा सकेंगे. X ने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट कर इस बात की जाकारी दी है. एक्स ने लिखा कि एक क्रिएटर के तौर पर हम आपको आपकी मेहनत के पैसे देना चाहते हैं, ताकि आपकी आजीविका चलती रहे. आपको पुरस्कृत करने की दिशा में हमारा यह पहला कदम है. अब ऐड्स रेवेन्यू प्रोग्राम सभी यूजर्स के लिए लाइव हो गया है. यूजर्स मॉनेटाइजेशन ऑन कर अपनी पोस्ट पर पैसा कमा सकते हैं. एक्स प्लैटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने इस पोस्ट में रिप्लाई करते हुए लिखा – क्रिएट एनीथिंग

क्या है एलिजिबल होने की शर्त?

सबसे पहले आपको ब्लू या वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. पिछले 3 महीनों में आपकी पोस्ट पर 150 लाख इंप्रेशन हो. कम से कम 500 फॉलोअर्स हो. बता दें कि हाल ही में ट्विटर में अपना नाम और लोगो दोनों बदल दिया था. ट्विटर ने नाम बदलकर X.com कर दिया है. दरअसल, जब से एलन मस्क ट्विटर के नए बॉस बने हैं तब से वो कुछ न कुछ बदलाव करते आ रहे हैं.

ट्विटर मोनेटाइजेशन के लिए कैसे अप्लाई करें?

सबसे पहले आपको अपने अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा. अब योर अकाउंट के ठीक नीचे Monetization का विकल्प दिखेगा. उस पर क्लिक करने के बाद आपको Subscriptions और Ads revenue sharing के विकल्प दिखेंगे. यदि आप सभी शर्तें पूरा करते हैं तो इन दोनों विकल्प पर क्लिक करके बैंक अकाउंट की जानकारी भरें. उसके बाद आपको पोस्ट या वीडियो के साथ विज्ञापन दिखेंगे और उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे.

See also  18 February ka Singh Tarot Card: सिंह राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, बिजनेस में होगा फायदा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL