• Tue. Nov 12th, 2024

मात्र 14,000 रूपए में घर ले जाये शानदार जुपिटर स्कूटर, ऐसे

ByCreator

Sep 16, 2022    150835 views     Online Now 440

TVS Jupiter : टीवीएस जुपिटर ( TVS Jupiter Scooter ) भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय स्कूटर है ! इस स्कूटर में आधुनिक फीचर्स के साथ-साथ आपको जबरदस्त माइलेज ( Mileage ) भी मिलता है ! यहां आपको बता दें कि कंपनी इस स्कूटर में दमदार इंजन देती है ! बाजार में इस स्कूटर की शुरुआती कीमत ( Jupiter Scooter Price ) 68,571 रूपए है ! जो 82,346 रूपए तक जाती है !

TVS Jupiter

"<yoastmark

टीवीएस जुपिटर ( TVS Jupiter Scooter ) पर कई पुराने टू व्हीलर ( Old Two Wheeler ) ऑनलाइन खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट शानदार डील्स ऑफर कर रही हैं ! इन्हीं में से कुछ डील्स से जुड़ी आज हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं !

क्विकर वेबसाइट पर ऑफर

टीवीएस जुपिटर ( TVS Scooter ) के 2014 मॉडल को बेस्ट डील्स का लाभ उठाकर क्विकर वेबसाइट से खरीदा जा सकता है ! इस स्कूटर को यहां 14,000 रूपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है !

OLX वेबसाइट पर ऑफर

Jupiter Scooter के 2015 मॉडल को OLX वेबसाइट से बेस्ट डील्स का लाभ उठाकर खरीदा जा सकता है ! इस स्कूटर को यहां 17,000 रूपए की कीमत ( TVS Scooter Price ) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है !

Droom वेबसाइट पर ऑफर

Jupiter Scooter के 2015 मॉडल को DROOM वेबसाइट से बेस्ट डील्स का लाभ उठाकर खरीदा जा सकता है ! इस स्कूटर को यहां 27,580 रूपए की कीमत ( Jupiter Scooter Price ) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है ! इस वेबसाइट पर फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है !

Jupiter के स्पेसिफिकेशन

TVS Scooter में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया गया है ! यह इंजन 8.8 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 7.88 पीएस की अधिकतम शक्ति का उत्पादन करने में सक्षम है ! इस स्कूटर ( Jupiter Scooter ) में बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक लगाया गया है !

See also  राष्ट्रीय पेंशन योजना में किसे निवेश करना चाहिए, जानिए

इसके साथ ही इस स्कूटर ( TVS Jupiter Scooter ) में आपको अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं ! एआरएआई से सर्टिफाइड एक लीटर पेट्रोल में यह स्कूटर 64 किमी तक चल सकता है !

यह भी जाने : – Bajaj Pulsar Sports Bike : मात्र 50000 में खरींदे एक साल पुरानीं बाइक, देंखे ऑफर डिटेल्स

Royal Enfield Classic 350 : 1 साल पुरानी मॉडल के लिए देंगे होंगे 18 हजार रुपए, देंखे ऑफर और डिटेल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL