
Scorpio-Vitara छोड़ लोग इस SUV पर लुटा रहे हैं प्यार
देश में मिड साइज SUV सेगमेंट की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. स्टाइल, स्पेस, पावर और कम्फर्ट का शानदार कॉम्बिनेशन मिलने के कारण ग्राहक इस सेगमेंट की कारों को खूब पसंद कर रहे हैं. जून 2025 की बिक्री रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें हुंडई की पॉपुलर SUV क्रेटा ने एक बार फिर टॉप पोजीशन हासिल की है. हालांकि, इस बार उसे थोड़ी ईयरली डिग्रोथ (वार्षिक गिरावट) का भी सामना करना पड़ा है. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि किस SUV ने जून में बाजी मारी और कौन-सी रह गई पीछे.
हुंडई क्रेटा टॉप पर कायम
हुंडई क्रेटा ने जून 2025 में 15,786 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहला स्थान हासिल किया. हालांकि, जून 2024 में इसकी 16,293 यूनिट्स बिकी थी. यानी क्रेटा को 3% की गिरावट का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद यह SUV लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो की मांग भी लगातार बनी हुई है. जून 2025 में इसकी 12,740 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल जून की 12,307 यूनिट्स से ज्यादा हैं. यानी इसे 4% की ग्रोथ मिली है. स्कॉर्पियो की मस्कुलर लुक और दमदार परफॉर्मेंस इसे यूथ के बीच खास बनाते हैं.
टोयोटा हाई राइडर
टोयोटा हाई राइडर ने इस बार सबको चौंका दिया है. जून 2025 में इसकी 7,462 यूनिट्स बिकीं, जबकि जून 2024 में सिर्फ 4,275 यूनिट्स. यानी इसे 75% की जबरदस्त ग्रोथ मिली है. ये SUV हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की वजह से ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है.
मारुति ग्रैंड विटारा
मारुति की ग्रैंड विटारा को इस बार भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है. जून 2025 में इसकी 6,828 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 9,679 यूनिट्स बिकी थी. यानी इसे 29% की गिरावट मिली है. फिर भी ये SUV टॉप-5 में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रही.
महिंद्रा XUV700
इस प्रीमियम SUV को लोगों से लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जून 2025 में 6,198 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल से 5% ज्यादा है.
किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस को इस बार झटका लगा है. जून 2025 में इसकी 5,225 यूनिट्स बिकीं, जबकि जून 2024 में 6,306 यूनिट्स. यानी इसे 17% की डिग्रोथ झेलनी पड़ी.
7 से 10: बाकी SUV का हाल
महिंद्रा XEV 9e: 2,808 यूनिट्स
टाटा कर्व: 2,060 यूनिट्स
होंडा एलिवेट: 1,635 यूनिट्स (24% की गिरावट)
टाटा हैरियर: 1,259 यूनिट्स (7% की गिरावट)
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login