#Bharat Jodo Yatra : रायपुर। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रही है. पार्टी के कई दिग्गज नेता भी लगातार इस यात्रा में शामिल हो रहें हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर कन्याकुमारी में शामिल हो चुके हैं. इसी कड़ी में वे आज केरल जा रहे हैं.
आज भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कोवलम से आगे बढ़ेगी. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा भी 16 और 17 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाली हैं. भारत जोड़ो यात्रा ने 10 सितंबर की शाम को केरल में प्रवेश किया. 19 दिन तक केरल के सात जिलों में ये यात्रा चलेगी. इस दौरान जिले में ये यात्रा करीब 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जिसके बाद 1 अक्टूबर को यह यात्रा कर्नाटक में प्रवेश करेगी.
आज यात्रा का 9वां दिन
150 दिन की इस पैदल यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी. जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे. आज यात्रा का 9वां दिन है. पहले दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को वरिष्ठ नेताओं ने तिरंगा सौंपा था और इसके बाद यात्रा की शुरुआत हुई थी. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी.
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
The post #Bharat Jodo Yatra : पैदल मार्च में शामिल होंगे CM भूपेश बघेल, आज केरल के लिए होंगे रवाना appeared first on Lalluram.