कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के कूनो सेंचुरी में चीते और माधव नेशनल पार्क में जल्द टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी. ग्वालियर चंबल अंचल में चीतों की फुर्तीली दौड़ के बाद अब टाइगर भी दहाड़ मारेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी में अगले साल तक पांच टाइगर रिलीज किए जा सकते हैं. शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में जल्द पांच टाइगर लाए जाएंगे.
पीएम के दौरे की मिनिस्टर इन वेटिंग सूची जारी: सुबह 9.20 बजे ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे मोदी, सीएम ने दिखाई चीते की पहली झलक, जानिए कौन मंत्री कहां करेगा अगवानी ?
टाइगर लाने को लेकर सिंधिया ने कहा कि टाइगर लाने की मेरी सोच है. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी से इस विषय को लेकर चर्चा हुई है. रणथंबोर में टाइगर हैं. कूनो पालपुर में चीता होगा. आगे पन्ना सेंचुरी है. शिवपुरी में अगले साल तक पांच टाइगर रिलीज करने की कोशिश करेंगे.
नामीबिया के चीतों को परोसे जाएंगे 500 चीतल: इस पूर्व IAS ने चीते भारत लाने में निभाई अहम भूमिका, दिग्विजय ने पूर्व पीएम, PM और अफसरों का जताया आभार
उन्होंने कहा कि यह पूरी पट्टी, रणथंबोर, कूनो पालपुर, माधव नेशनल पार्क शिवपुरी फिर पन्ना सेंचुरी के जरिये पूरा सर्किट तैयार होगा. राजस्थान के कोने से पन्ना तक वन्य प्राणियों का एक विशेष सर्किट होगा, जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.
चीतों के आगमन पर CM शिवराज ने जताई खुशी: बोले- यह सदी की सबसे बड़ी घटना, मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों का स्वागत है, अब हम चीता स्टेट भी होंगे
बता दें कि नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाया जा रहा है, जिनमें 5 मादा और 3 नर शामिल हैं. उन्हें विशेष चार्टर विमान से भारत लाया जा रहा है. कल यानि 17 सितंबर को उन्हें ग्वालियर लाया जाएगा, फिर यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें कुनो नेशनल पार्क में उतारा जाएगा. पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर चीतों की सौगात देंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus