• Fri. Apr 26th, 2024

एमपी में तहसीलदार और नायब तहसीलदार 3 दिन छुट्टी पर: इन मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर गए, व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव, नहीं करेंगे कोई काम – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Mar 20, 2023    150820 views     Online Now 269

शब्बीर अहमद,भोपाल/कुमार इंदर, जबलपुर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों (Tehsildars and Naib Tehsildars) ने राज्य सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है। 20 मार्च यानी आज सोमवार से तहसीलदार और नायब तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। 3 दिवसीय इस अवकाश पर जाने की बड़ी वजह उनकी सरकार से नाराजगी है। पदोन्नति लिस्ट नहीं आने से गुस्से में चल रहे मध्यप्रदेश में सेवारत तहसीलदार और नायब तहसीलदार 20 मार्च से सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कई दिन पहले कर दी थी। उन्हें उम्मीद थी कि सरकार उनके हित में निर्धारित समय में निर्णय ले लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लिहाजा उन्हें यह फैसला लेना पड़ा।

शौच के लिए गई महिला से दुष्कर्म: सरसों के खेत में युवक ने वारदात को दिया अंजाम, मामला दर्ज

आज से तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जा रहे तहसीलदार और नायब तहसीलदार शासकीय गाड़ियों का इस्तेमाल भी नहीं करेंगे। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी भी तहसीलदार नहीं करेंगे। प्रमोशन, वेतनविसंगती और नायब तहसीलदार को राजपत्रित अधिकारी बनाने की मांगों को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार तीन दिन सामूहिक अवकाश पर चले गए है। 

MP में बोर्ड परीक्षा के बाद मूल्यांकन शुरू: गलत मूल्यांकन करने पर शिक्षकों पर लगेगा प्रति अंक 100 रुपए जुर्माना, 360 डिग्री रोटेट CCTV कैमरे से निगरानी, कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग

राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर के तहसीलदार-नायब तहसीलदार आज से तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इतना ही नहीं, प्रशासन के जो व्हाट्सएप ग्रुप हैं। उसे भी इन तहसीलदारों ने फिलहाल छोड़ दिया है। अपनी मांगों को लेकर पिछले कई समय से निरंतर शासन-प्रशासन को ज्ञापन भी देते रहे हैं और सभी सरकारी कर्मचारियों में आक्रोश भी है कि सरकार उनकी जायज मांगों को वर्षों से लटका कर रखा हुआ है। चूंकि यह चुनावी वर्ष है, लिहाजा सरकार जिस तरह से हर श्रेणी हर वर्ग को संतुष्ट करने में जुटी है, ऐसे में उसके महत्वपूर्ण अंग राजस्व अमले को नहीं छोड़ सकती।

MP विधानसभा: ओलावृष्टि, पेपर लीक और छात्रवृत्ति वितरण में हुई अनियमितताओं को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने सदन से किया वॉक आउट

मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के बैनर तले यह सामूहिक अवकाश शुरू हुआ है। अभी बेमौसम बारिश-ओले के कारण फसलों को भी ख़ासा नुकसान हुआ है, जिसका सर्वे शुरू होना है, मगर हड़ताल के कारण यह कार्य भी प्रभावित होगा और अन्य सरकारी योजनाओं पर भी असर पड़ सकता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL