• Sun. Dec 22nd, 2024

किशोरी से ममेरे भाई ने किया दुष्कर्म: प्रेग्नेंट हुई तो शादी से किया इनकार, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो खाया जहर, नवजात संग दुनिया को कहा अलविदा

ByCreator

Jul 8, 2024    150867 views     Online Now 421

रीवा। जिले के जवा थाना क्षेत्र से मन को विचलित कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पर रहने वाली एक किशोरी की मौत ने पुलिसिया सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है. रीवा जिले की जवा निवासी एक किशोरी 10 महीने पूर्व मैहर जिले के ताला गांव में अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने गई हुई थी. उसी दौरान किशोरी के ममेरे भाई ने शादी का झांसा देकर उसकी आबरू लूट ली. कुछ माह बाद जब उसे खुद के गर्भवती होने भनक लगी तो उसने अपने ममेरे भाई से शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन आरोपी और उसके परिजनों ने उसे वहां से भगा दिया.

गर्भवती हुई नाबालिग ने उठाया आत्मघाती कदम

नाबालिक न्याय की गुहार लेकर मैहर पुलिस का चौखट पर गई लेकिन उसकी फरियाद सुनने की बजाय पुलिस उससे थाने और चौकियों के चक्कर लगवाती रही. जिसके बाद पुलिसिया सिस्टम से हारकर मासूम ने आत्मघाती कदम उठाया और रास्ते में ही जहर का सेवन कर लिया. उपचार के दो दिन बाद आज उसने अस्पताल में नवजात सहित दम तोड दिया.

10 महीने पहले शादी समारोह में शामिल होने गई थी नाबालिग

घटना बीते 10 माह पूर्व की है. रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र की निवासी एक नाबालिग किशोरी शादी समारोह में शामिल होने के लिया परिजनों के साथ मामा के घर मैहर जिले में स्थित ताला गांव जाने वाली थी. शादी समारोह में शामिल होने की खुशियों में डूबी किशोरी को शायद यह पता नहीं था कि इस आयोजन में शामिल होने के बाद उसकी जिंदगी नर्क में तब्दील होने वाली है. नाबालिग अपने परिजनों के साथ मामा के घर पहुंची और वैवाहिक आयोजन में शामिल हुई. इसी बीच ममेरे भाई की नजर उस हंसती खेलती मासूम पर पड़ गई.

See also  बिना भुगतान किए छत पर मुफ्त में सोलर पैन

शादी का झांसा देकर ममेरे भाई ने किया कुकर्म गर्भवती होने पर ठुकराया

हवस की भूख ने ममेरे भाई को इतना अंधा कर दिया की उसने शादी का झांसा देते हुए नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसकी आबरू लूट ली और भाई बहन के रिश्ते को कलंकित कर दिया. शादी समारोह में शामिल होकर नाबालिग अपने परिजनों के साथ वापस अपने गांव रीवा के जवा लौट आई, कुछ माह बीत जानें के बाद तब नाबालिग के पैरो तले जमीन खिसक गई जब उसे खुद के गर्भवती होने का अहसास हुआ. नाबालिग ने ममेरे भाई से संपर्क किया तो वह बात को टालते हुए आना कानी करने लगा. लोक लाज के चलते युवक के द्वारा दिए गए शादी के प्रस्ताव वाली बात को लेकर नाबालिग कुछ दिनों पूर्व अपने ममेरे भाई घर के मैहर पहुंची उसने खुद के गर्भवती होने और शादी की बात की तो युवक और उसके परिजनों ने उसे वहां से भगा दिया.

कार्रवाई करने की बजाय नाबालिग को भटकाती रही पुलिस

नाबालिग के परिजनों का आरोप है की इज्जत के खातिर नाबालिग ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया और न्याय पाने की आस लेकर वह मैहर जिले के ताला थाना पहुंची. बेदर्द पुलिसकर्मियों ने उससे इधर उधर की बात की और घंटो थाने में बैठाने के बाद उसे मुकुंदपुर चौकी भेज दिया यहां पर बैठे एक मुंशी से उसे आस जागी की अब शायद उसे न्याय मिल जाएगा चौकी में पदस्थ मुंशी ने नाबालिग की फरियाद सुनी और आरोपी ममेरे भाई को चौंकी बुलाया लेकिन कुछ घंटे के बाद नाबालिग के मन में जागी एक उम्मीद की किरण भी लुप्त हो गई.

See also  क्या कर्नाटक की 80% जनता गरीब है? CM सिद्धारमैया ने अधिकारियों से पूछा सवाल | Karnataka CM Siddaramaiah question 80 Percent State under poverty BPL orders action bogus cards

इंसाफ के लिए भटक रही नाबालिग ने खाया था जहर

आरोपी पुलिस चौकी क्षेत्र का ही था कोशिशें समझौते की चलने लगीं लेकिन इसके बावजूद भी बेबस नाबालिग इंसाफ पाने के लिए अड़ी रही तो चौकी में पदस्थ मुंशी ने उसे दूसरे थाने से कार्रवाई होने का हवाला देकर नाबालिग को वहां से लौटा दिया. इसके बाद गर्भवती हुई नाबालिग ने सारी उम्मीदें खो दी और वहां से लौटने के दौरान उसने अपनी इज्जत को नीलाम होने से बचाने के लिए उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए रास्ते में ही जहर का सेवन कर लिया.

अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही नाबालिग की हुई मौत

घटना के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने नाबालिग को तत्काल वहां से उठाया और गंभीर हालत में ऑटो रिक्शा से लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचे नाबालिग को डॉक्टरों ने तत्काल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया जहां पर पिछले तीन दिनो से वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही लेकिन रविवार को अचानक से उसकी हालत और बिगड़ गई और उपचार के दौरान ही उसने गर्भ में पल रहे शिशु के साठ ही दम तोड दिया.

DIG बोले – आरोपी गिरफ्तार

वहीं मामले पर रीवा पुलिस के संभागीय अधिकारी DIG साकेत पांडेय का कहना है कि बीते दिनों जवा थाने में एक फरियादिया आई थी उसने शिकायत की थी की उसकी बच्ची के ममेरी भाई ने गलत कृत्य किया है जिसके कारण से बच्ची गर्भवती हो गई. तकरीबन 6 महिने बीत जानें के बाद उसे इस बारे में जानकारी हुई तो पंचायत बुलाई इसके बाद दूसरे दिन किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बाद विवाद हुआ था उसके बाद नाबालिग ने आत्महत्या का प्रयास किया पिछले तीन दिनो से वह अस्पताल में भर्ती थी जिसकी उपचार के दौरान आज मौत हो गई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

See also  IIRF 2024: सेंट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप पर JNU, डीयू को मिला दूसरा स्थान | IIRF Ranking 2024 Top Central Universities category JNU top position DU in second spot

मैहर की ताला पुलिस ने नहीं पढ़ा था BNS का पाठ

ताला पुलिस को अगर BNS भारतीय न्याय संहिता यानी की देश भर में लागू हुए नए कानून का पाठ पढ़ाया गया होता, तो शायद उन्हें पता होता कि किसी भी थाने से जीरो में कायमी की जा सकती थी। पुलिस की टीम आगर सजगता से अपना कार्य करती तो शायद नाबालिग ने को न्याय भी मिल जाता और वह आत्महत्या का प्रयास भी नहीं करती. साथ ही नाबालिग सहित उसके गर्भ में पल रहा मासूम शिशु दोनों ही जीवित होते.

Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL