• Fri. Mar 24th, 2023

शब्बीर अहमद, भोपाल। स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) की जयंती पर गुरुवार को प्रदेशभर में विभिनि कार्यक्रम आयोजित गए हैं। युवा दिवस (Youth Day) पर सीएम हाउस में प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले यंग अचीवर्स से मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। वहीं युवाओं को जोड़ने मध्यप्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा (BJP) आज से अभियान चलाएगा। विवेकानंद जयंती पर युवा मोर्चा की मैराथन दौड़ (marathon race) से अभियान का शुभारंभ होगा। बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल के भारतमाता चौराहे से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ करेंगे। (Surya Namaskar)

इसी तरह यंग अचीवर्स टाउन हॉल कार्यक्रम में 400 युवा शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन यंग अचीवर्स से प्रदेश के विकास पर चर्चा करेंगे और मध्य प्रदेश को शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में और बेहतर बनाने के लिए उनके सुझाव भी आमंत्रित करेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं से सीधे जुड़कर प्रदेश के विकास की योजना पर परिचर्चा करेंगे।

MP; वित्तीय अनियमितता: कलेक्टर ने स्कूल के अकाउंटेंट और लेखा शाखा प्रभारी को किया सस्पेंड, हॉस्टल अधीक्षिका को भी ह

सीएम हाउस में आज शाम आयोजित यंग अचीवर्स टाउन हॉल कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उपलब्धि प्राप्त करने वाले लगभग 400 युवा शामिल होंगे।उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, स्कूल शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग सहित कुल 14 विभागों के ऐसे युवा शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने-अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है।

Read More: प्रेमिका के घर वालों को मनाने पानी टंकी पर चढ़ा राजगढ़ का ‘वीरू’! चाकू से खुद को किया लहूलुहान

युवा दिवस पर मध्यप्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम भी होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के आरएपीटीसी महेश गार्डलाइन ग्राउंड में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed