IAS Success Story of Topper Nirish Rajput दोस्त से बड़ा धोखा खाने के बाद निरीश राजपूत ऐसे बने आईएएस ऑफिस : हमारे देश में ऐसे कई छात्र हैं, जिन्होंने बेहद मुश्किल दौर से गुजर कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है, जिनकी कहानियां आज भी लोगों का प्रेरित करती है, जो छात्र उनकी तरह बनने का सपना देखते हैं वो उनकी कहानियों को पढ़कर ही कुछ कर पाते हैं। वो चाहते हैं कि उनकी तरह वो भी अपने जीवन कुछ कर पाएं और कुछ बन पाएं। ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई इंसान अपने इरादों को मजबूत बनाए और जीवन में अपने मुकाम को हासिल करने के लिए दिल और जान लगा दे तो उसके इरादों को भगवान भी नहीं रोक सकता।
Success Story of IAS Topper Nirish Rajput
बड़ी से बड़ी परेशानियां इंसान के जज्बे को हरा नहीं सकती। देश की सबसे बड़ी और कठिन यूपीएससी परीक्षा ( Union Public Service Commission – UPSC Exam) में लाखों की संख्या में छात्र हिस्सा लेते हैं। इस परीक्षा के लिए सालों-साल तैयारियां करते हैं। इस UPSC एग्जाम के तीन चरण होते हैं, जिनको पास कर पाना सभी के लिए आसान नहीं होता है। हालांकि, यूपीएससी परीक्षा पास कर चुके ऑफिसर्स की सक्सेस स्टोरी ( UPSC Success Story ) से ही इन छात्रों को काफी मोटिवेशनल मिलता है। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
आर्थिक संकट से निरीश राजपूत को पड़ा जुझना / IAS Success Story
जिसने एक बेहद कठोर और लंबा समय काट कर अपना मुकाम हासिल किया और आज वो शख्स आईएएस अफसर ( IAS Officer ) बनकर जीवन बिता रहे हैं और लोग उनके जज्बों को दुनियां सलाम करती है। आज हम आपको मध्य प्रदेश के रहने वाले आईएआस अफसर निरीश राजपूत ( IAS Officer Nirish Rajput ) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बताया जाता है कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था कि उनको सबसे बड़ी आर्थिक सकंट से लड़ने के साथ-साथ अपने ही खास दोस्त से धोखा तक मिला, जिसके बाद उन्होंने अपने जीवन में कुछ करने की और कुछ बनने की ठान ली।
दोस्त ने दिया बड़ा धोखा / UPSC Success Story
अपने दोस्त से खाए धोखे ने ही निरीश राजपूत ( IAS Success Story of Topper Nirish Rajput ) यूपीएससी परीक्षा ( UPSC Exam ) देने के लिए तैयार किया। अगर आप भी जीवन में कुछ बनने का सपना देख रहे हैं तो आद आईएएस निरीश राजपूत की सक्सेस स्टोरी ( Success Story of IAS Topper Nirish Rajput ) आपको भी प्रेरणा मिलेगी। आईएएस निरीश राजपूत ( IAS Nirish Rajput ) ने अपनी जिंदगी के काफी कठिन पल देखे हैं। उनके पिता एक दर्जी थे और निरीश के पास अपनी फीस भरने के भी पैसे नहीं होते थे। निरीश घरों में अखबार बांटकर अपनी फीस के रुपये जुटाते थे।
दोस्त से धोखा खाने के बाद लिया ये बड़ा फैसला
कमाल की बात तो ये है कि निरीश ने B.Sc और M.Sc दोनों में टॉप किया था। इतने कठिन हालात होने के बावजूद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा ( UPSC Exam ) की तैयारी की और सफल होकर आईएएस ऑफिसर बन गए ( IAS Officer Nirish Rajput )। निरीश राजपूत ( Nirish Rajput ) घर के आर्थिक हालात से तो जंग लड़ ही रहे थे। उनके एक अजीज दोस्त ने भी धोखा देकर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी थीं। निरीश के दोस्त ने यूपीएससी ( Union Public Service Commission Preparation Coaching ) कोचिंग इंस्टिट्यूट खोला था।
UPSC में निरीश ने हासिल की 370वीं रैंक
IAS Success Story of Topper Nirish Rajput : निरीश उसके कोचिंग में छात्रों को पढ़ाया करते थे, लेकिन 2 सालों की मेहनत के बाद जब संस्थान अच्छी तरह से चलने लगा तो उस दोस्त ने निरीश को वहां से निकाल दिया। इस धोखे के बाद निरीश दिल्ली चले गए थे। वहां उन्होंने यूपीएससी परीक्षा ( UPSC Civil Service Exam ) की तैयारी कर रहे एक दोस्त से नोट्स उधार लिए। दरअसल, निरीश के पास कोचिंग जॉइन करने के भी रुपये नहीं थे। हालांकि अपनी मेहनत के दम पर निरीश 370वीं रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर ( Success Story of IAS Topper Nirish Rajput ) बन गए।
IAS Success Story : लगातार UPSC में 4 बार हुईं असफल, पांचवीं बार हासिल की 10वीं रैंक