• Fri. Jul 18th, 2025

फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग खत्म, उमराह करने मक्का पहुंचे Shahrukh Khan … – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Dec 2, 2022    150868 views     Online Now 324

Shahrukh Khan इन दिनों फिल्म डंकी की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग सऊदी अरब में भी की जा रही है. शूटिंग से समय निकाल कर शाहरुख ने मक्का में हाजरी लगाई और दुआ मांगी. एक्टर ने एक पोस्ट भी लिखा जिसमें मक्का की उन्होंने जी खोल कर तारीफ की है.

डंकी फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद सुपरस्टार मक्का की सैर किया है. सुपरस्टार Shahrukh Khan की मक्का यात्रा की तस्वीरें एक फैन अकाउंट ने ऑनलाइन शेयर की हैं. शाहरुख मक्का की इस्लामी तीर्थयात्रा उमराह करने के लिए गए. उन्होंने सफेद रंग का शॉल ओढ़ हुआ था. एक्टर ने वहां रस्में अदा की इस दौरान उनके आस पास कई लोग मौजूद थे. Read More – बिना 1 रुपए लिए इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है फिल्म में काम, लिस्ट में शामिल हैं कई दिग्गज एक्टर्स …

फिल्म की शूटिंग के बाद शाहरुख ने एक वीडियो में फिल्म के पूरे कलाकारों और टीम को भी धन्यवाद दिया और शेयर किया कि यह इस देश में ‘प्यारी’ शूटिंग थी. उन्होंने सऊदी अरब के संस्कृति और फिल्म मंत्रालय को ‘शानदार स्थानों’ पर शूटिंग करने के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद शाहरुख मक्का की इस्लामी तीर्थयात्रा उमराह करने के लिए गए. Read More – अगर आपके हाथों में भी चुभ गया है कांटा और हो रही है बहुत तकलीफ, तो किचन में रखे इन सामानों से आसानी से निकालें …

बता दें कि राजकुमार हिरानी की डंकी में तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं. फिल्म की घोषणा इस साल अप्रैल में की गई थी और हिरानी और शाहरुख के बीच यह पहला सहयोग है. इसके बाद, हिरानी ने Shahrukh Khan के साथ काम करने के बारे में बात की और कहा, ‘मेरे करियर के दौरान शाहरुख खान हमेशा मेरी इच्छा की लिस्ट में रहे हैं और अतीत में कई बार कोशिश करने के बाद आखिरकार हमें ‘डंकी’ साथ करने का मौका मिला. एक फिल्म में वह जो ऊर्जा, करिश्मा, हंसी और आकर्षण लाते हैं वह अद्भुत है और मैं उस जादू को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्सुक हूं.’

See also  17 August Ka Kanya Tarot Card: कन्या राशि वाले फालतू की बातों पर ध्यान न दें, काम पर करें फोकस | Today Virgo Tarot Card Reading 17 August 2024 Saturday Tarot Prediction Horoscope in Hindi

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL