• Thu. Jul 17th, 2025

शेख हसीना का गढ़ गोपालगंज बना युद्ध का मैदान : रैली के दौरान भड़की हिंसा में 4 की मौत, अवामी लीग ने कहा- चलाई गई गोलियां, छात्र बोले- खत्म करेंगे ‘मुजीबवाद’

ByCreator

Jul 17, 2025    150815 views     Online Now 443

बांग्लादेश घरेलू हिंसा की आग में जल रहा है। बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के शहर गोपालगंज में अवामी लीग और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुई है। इस हिंसा में 4 लोग मारे गए हैं। गोपालगंज पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान का गृहनगर है। बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बुधवार को एनसीपी नेताओं ने गोपालगंज में एक रैली बुलाई थी। इस रैली के दौरान शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के समर्थकों ने विरोध किया, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सेना ने गोलियां चलाई हैं।

‘अपनों से मिलना भी अंतरिक्ष की उड़ान जितना अद्भुत,’ परिवार से मिलकर इमोशनल हुए शुभांशु शुक्ला, पत्नी को गले लगाया और बेटे को गोद में उठाया, देखें फोटो

गोपालगंज जनरल अस्पताल के अधीक्षक जिबितेश बिस्वास के हवाले से ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि अस्पताल में चार लोगों को मृत अवस्था में लाया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें गोली लगी थी। प्रथम अलो ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि लाठियों और डंडो से लैस लोगों के एक समूह ने एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने एनसीपी सदस्यों को घेर लिया और पुलिस वाहनों को चारों तरफ से रोक दिया।

सोना तस्करी मामला: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को हुई साल जेल की सजा, जमानत के लिए नहीं कर सकती अपील

अवामी लीग पर लगा आरोप

बाद में एनसपीपी के चीफ कोऑर्डिनेटर नसीरुद्दीन पटवारी ने पत्रकारों से कहा कि अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और सेना घटनास्थल पर मौजूद थी, फिर भी हमलावरों को नहीं रोका गया। इससे पहले दोपहर करीब 1.45 बजे लगभग 200-300 स्थानीय अवामी लीग समर्थक लाठियों और डंडों के साथ एनसीपी रैली स्थल पर पहुंचे। जब हमला शुरू हुआ, तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी वहां से हटकर पास के अदालत परिसर में चले गए। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद एनसीपी नेता और कार्यकर्ता भी तुरंत मौके से चले गए।

See also  आज से बदल जाएगा पीएफ खाते से जुड़ा ये

एक ही जगह पर 3 घंटे में 10 एक्सीडेंट: चलते-चलते लोग अचानक गिर जा रहे, आखिर क्या है इसके पीछे का राज? देखें वीडियो

बता दें कि बाग्लादेश में नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) एक नई राजनीतिक पार्टी है, जिसका गठन 28 फरवरी 2025 को हुआ. यह पार्टी अगस्त 2024 में अवामी लीग सरकार के पतन के बाद शुरू हुए छात्र-नेतृत्व वाले “मॉनसून क्रांति” और एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट (ADSM) से उभरी. NCP का नेतृत्व नाहिद इस्लाम नाम का छात्र नेता कर रहा है. नाहिद इस्लाम और उसकी पार्टी बांग्लादेश को मुजीबवाद से मुक्ति का नारा देते हैं.

जीजा-साली काम-वासना में लिप्त थे, बेडरूम में घुस आया पति, माफी मांगने पैरों पर गिरी और…, जिसने भी सुनी ये घटना, सिहर उठा

मोहम्मद यूनुस का भी आया बयान

बांग्लादेशी अखबार ने एक अनाम स्थानीय पत्रकार के हवाले से बताया कि आम लोगों और यहां तक पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी ने भी एनसीपी को रोकने के लिए स्थानीय अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं से हाथ मिला लिया। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने हिंसा के लिए सीधे तौर पर अवामी लीग को जिम्मेदार ठहराया। मुख्य सलाहकार के कार्यालय ने कहा कि इस जघन्य कृत्य को करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

VIDEO: शॉपिंग मॉल में 50 लोग जिंदा जल गए, इराक के सुपरमार्केट में हुआ हादसा, तीन दिन के शोक की घोषणा

एनसीपी नेताओं की धमकी

बाद में एनसीपी के नेताओं ने रैली स्थल पर पहुंचकर रैली की। नाहिद इस्लाम और हसनत अब्दुल्लाह जैसे नेताओं ने खुले तौर पर मुजीब की विरासत कहे जाने वाले प्रतीकों को ध्वस्त करने की कसम खाई। इस्लाम ने यह भी कहा कि अगर उनकी रैली पर हमले के मामले में न्याय करने में देरी हुई, तो एनसीपी खुद गोपालगंज को ‘मुजीबवाद से आजाद कराने’ के लिए वापस आएगी। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि एनसीपी नेता टैंकों के अंदर बैठकर रैली स्थल तक पहुंचे।
बता दें कि, शेख हसीना सत्ता परिवर्तन के बाद से भारत में निर्वासित के तौर पर रह रही हैं।

See also  भोपाल की सड़कों से गायब होंगे 11 हजार ई-रिक्शा! लगाम कसने की तैयारी

व‍िराट कोहली ही जिम्मेदार! बेंगलुरु भगदड़ केस में कर्नाटक सरकार ने सौंपी रिपोर्ट, लिखा- कोहली ने फैन्स से फ्री में व‍िक्ट्री परेड में आने की अपील…?

गोपालगंज में लगाया गया कर्फ्यू

बाद में बॉर्डर गॉर्ड बांग्लादेश (BGB), रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) की टुकड़ियों को सेना की मदद के लिए तैनात किया गया। बताया गया है कि सेना ने लोगों पर गोलियां चलाईं, जिसमें लोगों की मौत हुई। इस बीच गोपालगंज में बुधवार देर रात 8 बजे से 22 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया गया है और चेतावनी दी गई है कि हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा।

Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL