• Mon. Dec 30th, 2024

7 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, अब 31 की उम्र में हैं 10 हजार करोड़ की मालकिन, शाहरुख-सलमान भी पीछे

ByCreator

Sep 7, 2024    150839 views     Online Now 145
7 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, अब 31 की उम्र में हैं 10 हजार करोड़ की मालकिन, शाहरुख-सलमान भी पीछे

सेलेना गोमेज नेट वर्थ

हॉलीवुड एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने छोटी उम्र में बड़ी सफलता हासिल कर ली है. उन्होंने अपना नाम सबसे कम उम्र की बिलियनेयर्स लिस्ट में शामिल कर लिया है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 1.3 बिलियन डॉलर (करीब 10 हज़ार करोड़ रुपये) पहुंच चुकी है. ऐसे में एक्ट्रेस ने इंडियन सेलेब्स जैसे शाहरुख खान (7300 करोड़) और सलमान खान (2900 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है. सेलेना ने ये मुकाम अपनी सिंगिंग, ब्रांड पार्टनरशिप और एक्टिंग की वजह से हासिल किया है. इसके अलावा उनकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा उनकी मेक-अप कंपनी रेयर ब्यूटी का है. सेलेना ने 2019 में अपनी ये कंपनी शुरू कि थी.

मेक-अप कंपनी रेयर ब्यूटी के अलावा सेलेना का मेंटल हेल्थ प्लेटफॉर्म Wondermind में भी स्टेक शामिल है. एक्ट्रेस ने प्यूमा के साथ 30 मिलियन डॉलर और Coach के साथ 10 मिलियन डॉलर की डील भी कर रखी है. इसके अलावा सेलेना इंस्टाग्राम पर भी बहुत पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 42.4 करोड़ फॉलोवर्स हैं.

गैस भरवाने के नहीं थे पैसे

सेलेना गोमेज की मां जब 16 साल की थीं तब उन्होंने उन्हें जन्म दिया था. एक्ट्रेस जब पांच साल की हुईं, तब उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था, जिसके बाद से वो अपनी मां के साथ रहती हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें कई तरह की मुसीबतों से गुजरना पड़ा. सेलेना के घर के हालात ऐसे थे कि गैस भरवाने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में उनकी मां ने उन्हें दादा-दादी के पास भेज दिया था.

See also  NEET UG 2024 Counselling: NEET UG की काउंसलिंग का प्रोसेस कल से शुरू, ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार | neet ug Examination 2024 counselling begin tomorrow no re exam Results declare supreme-court

ये भी पढ़ें

चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम करना किया शुरू

सेलेना ने 7 साल की उम्र में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया था. सबसे पहले उन्होंने 2002 में आई सीरीज Barney और फ्रेंड्स में काम किया. इसके बाद उन्होंने सिटकॉम Wizards of Waverly Place में एलेक्स रुसो का किरदार निभाया. इस किरदार से सेलेना को बहुत फेम मिला. शो में एक्ट्रेस ने लीड रोल किया था. शो के एक एपिसोड के लिए 25 से 30 हजार US डॉलर, यानी 20 से 25 लाख रुपए मिलते थे. ऐसे में सेलेना सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक बन गईं. इस शो ने उन्हें कई अवॉर्ड भी दिलवाए हैं.

इसके बाद सेलेना फिल्म ‘अनदर सिंड्रेला स्टोरी’ (Another Cinderella Story), ‘रमोना एंड बीज़स’, ‘मोंटे कार्लो’, ‘स्प्रिंग ब्रेकर्स’, ‘द फंडामेंटल्स ऑफ़ केयरिंग’, ‘द डेड डोंट डाई’, ‘ए रेनी डे इन न्यूयॉर्क’ और ‘एमिलिया पेरेज’ में भी नजर आईं हैं. एक्ट्रेस के अलावा सेलेना एक फेमस सिंगर भी हैं. सेलेना ने 2008 में पहली बार सिंगिंग फील्ड में कदम रखा. उन्होंने ‘आइसक्रीम’, ‘कैलम डाउन’, ‘लव यू लाइक ए लव सॉन्ग’, ‘हू सेज़’, ‘लूज़ यू टू लव मी’, ‘बैक टू यू’ और ‘बैड लायर’ जैसे कई चार्टबस्टर गाने गाए हैं. 16 साल की उम्र में ही सेलेना ने हॉलीवुड रिकॉर्ड्स के साथ एग्रीमेंट भी कर लिया और अपनी प्रोडक्शन कंपनी जुलाई मून प्रोडक्शन शुरू कर दी थी.

प्रियंका के पति निक जोनस को भी डेट किया

सेलेना गोमेज अपनी पर्सनल लाइफ में कई लोगों के साथ रिलेशनशिप रखें. हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा उनके और जस्टिन बीबर के रिश्ते की रही. दोनों साल 2009 में पहली बार मिले थे. इसके बाद दोनों ने 2011 की ऑस्कर वैनिटी फेयर पार्टी के रेड कारपेट पर साथ में डेब्यू करते वक्त अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था. हालांकि 2013 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

See also  बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में बिन्नी चुने जाएंगे बोर्ड के 36वें अध्यक्ष, आईसीसी चेयरमैन को लेकर होगी चर्चा ... - Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

बीबर से ब्रेकअप के बाद सेलेना ने डीजे जेड को डेट किया, लेकिन 2015 में जेड से भी उनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद एक बार फिर वो बीबर के साथ रिश्ते में आ गईं. 2017 में दोनों ने एक साथ वेलेनटाइन डे मनाया था. हालांकि इस दौरान उनका रिश्ता बनता और बिगड़ता रहा. बीबर से पहले 2008 में सेलेना ने प्रियंका के पति और सिंगर निक जोनस को भी डेट किया था. इसके अलावा सेलेना ने दिसंबर 2023 में कन्फर्म किया कि वे अमेरिकन रिकॉर्ड प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको के साथ रिलेशनशिप में हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL