
5d872acf 427b 49d5 B490 D202f0ef5a9a
Swapna Shastra: हिन्दू धर्म के अनुसार, सपने मानव जीवन में खासी अहमियत रखते हैं. रात को दिखने वाले सपने हमारे जीवन से जुड़ा कोई न कोई संकेत जरूर देते हैं. स्वप्न शास्त्र में इन सपनों के संकेतों का विस्तार से वर्णन किया गया है. सपनों में नजर आने वाली चीजें या बातें हमारे जीवन में घटित होने वाले शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं. स्वप्न शास्त्र से हम सपने में दिखने वाले चीजों का मतलब पता लगा सकते हैं.
जो हमें सपनों में नजर आता है, उसका कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है. ये सपने भविष्य में क्या होने वाला है इसका इशारा देते हैं, आज हम बात करेंगे. ऐसे तीन पक्षियों की जो अगर आप दिख जायें तो समझ लीजिए आ गए आपके अच्छे दिन….
ये भी पढ़ें:- घर के मेन गेट पर भूलकर भी न रखें ये चीजें, छा जाएगी कंगाली!
सपने में तोता दिखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर सपने में तोता दिखे तो समझो आपके अच्छे दिन आने वाले हैं, यानी तोता देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि तोता देखना धन लाभ का संकेत होता है. वहीं अगर आपको सपने में तोते का जोड़ा दिखा है तो मतलब आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ने वाला है. तोता दिखना घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आने का संकेत भी होता है.
सपने में उल्लू दिखना
अगर सपनों में उल्लू नजर आये तो ये घर में माता लक्ष्मी के आने का संकेत है. उल्लू दिखने पर समझ लिजिए आर्थिक समस्याएं खत्म होने वाली हैं. वहीं उल्लू दिखना व्यापार, नौकरी में तरक्की का भी संकेत होता है.
सपने में मोर नजर आना
स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में मोर नजर आना बेहद शुभ संकेत है. मोर भगवान कार्तिकेय की सवारी है, इसलिए माना जाता कि मोर सपने में दिखने से कार्यक्षेत्र में सफलता के संकेत मिलते हैं. साथ ही, ऐसा सपना घर की सुख-समृद्धि में उन्नति होने का इशारा करता है.
ये भी पढ़ें:- शनिदेव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत, ऐसे बदल जाती है जिंदगी!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login