लखनऊ. बारिश के कारण 10 अक्टूबर (सोमवार) को नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि- ‘जनपद लखनऊ के समस्त क्षेत्र में आज दिनांक 9 अक्टूबर 2022 सांयकाल से हो रही अत्यधिक वर्षा तथा मौसम विभाग के द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2022 हेतु इस संबंध में जारी की गई चेतावनी के दृष्टिगत सभी बोर्ड्स के कक्षा 12 तक के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त सरकारी/ गैर सरकारी/ प्राइवेट विद्यालयों में कल दिनाक 10 अक्टूबर 2022 को अवकाश घोषित किया जाता है.’

It’s great to have this info on how-to’s. Thank you!! !” „Your posts/blogs always https://jokersstash.net/ have good humor https://jokersstash.net/. So easy to read!