• Tue. Jul 1st, 2025

SBI ये स्कीम्स दे रही छप्परफाड़ पैसा , गिनते-गिनते थक जाएंगे मोटी रकम , पढ़ें डिटेल

ByCreator

Aug 6, 2023    1508133 views     Online Now 467

SBI ये स्कीम्स दे रही छप्परफाड़ पैसा : देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई की तरफ से काफी सारी फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम चलाई जा रही हैं। इसमें कुछ ऐसी एफडी हैं जो कि निवेशकों को तगड़ा ब्याज दे रही हैं। अगर आप भी निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन स्कीम ( SBI FD Scheme ) के बारे में डिटेल से जान लें। इन स्कीम में SBI We Care और SBI Amrit Kalash आदि हैं ।

SBI ये स्कीम्स दे रही छप्परफाड़ पैसा


SBI is giving these schemes a lot of money

New SBI is giving these schemes a lot of money

एसबीआई We Care फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम बुजुर्गों के लिए शुरु की गई है। इसमें कोई भी बुजुर्ग 5 से 10 साल के लिए एफडी करा सकता है। इस स्कीम का लाभ 30 सितंबर 2023 तक उठा सकते हैं। मौजूदा समय में एसबीआई की वी केयर एफडी स्कीम पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज ( SBI FD Interest Rates ) दिया जा रहा है।

SBI Amrit Kalash एफडी पर ब्याज

एसबीआई की तरफ से 400 दिनों की अमृत कलश एफडी को फरवरी में शुरु किया गया था। इस एफडी पर साधारण निवेशकों को 7.1 फीसदी ( SBI FD Interest Rates ) और बुजुर्गों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में निवेशक 15 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं।

SBI ये स्कीम्स दे रही छप्परफाड़ पैसा , SBI Fixed Deposit पर कितना है ब्याज

एसबीआई की तरफ से 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 7.1 फीसदी की ब्याज ( SBI FD Interest Rates ) दी जा रही है । फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर बुजुर्ग नागरिकों को 50 आधार अंक की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है ।

See also  AIIMS झज्जर में बिना साइडइफेक्ट वाली इस थेरेपी से हो रहा कैंसर मरीजों का इलाज, कीमोथेरेपी से कैसे है अलग | In AIIMS Jhajjar Cancer patients can get immunotherapy facilities

SBI Fixed Deposit Interest Rates

जैसे कि 7 दिन से लेकर 45 दिनों की एफडी पर 3 फीसदी, 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी की दर, 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर .25 फीसदी, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.75 फीसदी ( SBI FD Interest Rates ) , 1 साल से तीन साल से कम की एफडी पर 6.8 फीसदी, 2 साल से 3 साल से कम की एफडी पर 7 फीसदी, 3 साल से लेकर 10 साल तक फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है ।

Post Office इस स्कीम ने मचाया धमाल , एक मुश्त मिलेंगे पूरे 1.69 लाख , देखें डिटेल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL