मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेता माफियाओं के हौसले बुलंद है. अवध खनन को रोकने गई खनिज टीम के अधिकारियों पर रेता माफियाओं ने कुचलने का कोशिश की है. इससे पहले आरोपी माफिया ने खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और लोहे की रॉड से हमला किया था, इसके बाद मौका देखकर भागने की कोशिश करते हुए अधिकारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की है. वहीं घटना के बाद सहायक खनिज अधिकारी ने फरारा डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है.
ग्वालियर के सिटी सेंटर अल्कापुरी स्थित यशोदा रेजीडेंसी निवासी राजेश कुमार गंगले खनिज विभाग में बतौर सहायक खनिज अधिकारी नियुक्त है. 25 जून को राजेश गंगेले अपनी टीम के साथ अवैध तरीके से चल रहे खनन को रोकने के लिए निकले थे. जहां वह ऐसी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे जिससे रेता माफिया अवैध खनन के लिए इस्तेमाल करते है. इसी दौरान एक डंपर को अधिकारियों ने आते हुए दिखा जिसका गाड़ी नंबर MP07 ZQ-7931 था. अधिकारियों ने देखा कि डंपर में रेता 30 घन मीटर से ज्यादा हुआ है. विभाग की टीम ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो डंपर के ड्राइवर ने बिना रोके कट मारकर निकाल लिया. भाग रहे डंपर को पकड़ने के लिए खनिज टीम के अधिकारियों ने पीछा करना शुरू किया.
खनिज अधिकारियों के साथ की बदसलूकी
खनिज विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद डंपर को बड़ागांव हाईवे के पुल के पास रोक लिया था. पकड़ जाने के बाद डंपर मालिक और ड्राइवर ने खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी करने शुरू कर दी. इतना ही नहीं दोनों ने अधिकारियों पर लोहे की राॅड से भी हमला हमला किया. जब अधिकारियों ने उन्हें छोड़ने से मना किया तो आरोपियों ने गोली से मारने की धमकी दी थी. हमले के बाद खनिज विभाग की पूरी टीम घबरा गई और भागकर कर उसने अपनी जान बचाई. डंपर मलिक और ड्राइवर मौका देखकर भाग गए.
आरोपियों पर दर्ज हुआ केस
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक पुलिस तब तक आरोपी भाग चुके थे. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया है कि गाड़ी का नंबर फर्जी है. पुलिस ने कहना है कि रेता माफिया फर्जी नंबर का इस्तेमाल अवैध खनन का कार्य कर रहे है. रेता माफियों का अधिकरियों धमकाते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.सहायक खनिज अधिकारी की शिकायत पर मुरार थाना पुलिस ने आरोपी कान्हा यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में सीएसपी मुरार राजीव जंगले का कहना है कि खनिज विभाग पर हमला करने के चलते शासकीय कार्य में बाधा, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. फरार आरोपी पर पहले से ही मुरार थाने में केस दर्ज है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login