रूस और यूक्रेन तनाव अपने चरम पर चल रहा है. नाटो देशों की सैन्य मदद के बाद यूक्रेन सेना आक्रमक नजर आ रही है और रूस के शहरों में लगातार हमले कर रही है. रूस सेना भी इन हमलों का पलटवार कर यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल और रॉकेट दाग रही हैं. करीब 3 सालों से चले आ रहे इस युद्ध में रूस यूक्रेन पर हावी रहा है, लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट में रूस जंग में रूस सेना को हुए बड़े नुकसान का दावा किया गया है.
यूक्रेन सेना के जनरल स्टाफ ने 1 सितंबर को अपने बयान में कहा कि 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से रूस ने अपने 616,300 सैनिकों को खो दिया है. इस बयान में शनिवार को यूक्रेन रूसी सेना के 1,350 हताहतों को भी शामिल किया गया है.
रूस को हुआ बड़ा नुकसान
रिपोर्ट में बताया गया है कि रूस ने 8,592 टैंक, 16,760 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 23,881 वाहन और ऑयल टैंक, 17,636 तोपखाने प्रणाली, 1,176 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, 940 एयर डिफेंस सिस्टम, 368 हवाई जहाज, 328 हेलीकॉप्टर, 14,507 ड्रोन, 28 जहाज और नाव और एक पनडुब्बी को खोया है. दूसरे विश्व युद्ध और USSR के विघटन के बाद ये रूसी सेना का सबसे बड़ा नुकसान माना जा रहा है.
जेलेंस्की के खतरनाक इरादे
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की कुर्स्क से भी खतरनाक हमला रूस में करना चाहते हैं, अब जेलेंस्की रूस के और इलाकों को अपने कब्जे में लेने का प्लान बना रहे हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूस के और अंदर घुसकर हमला करने के लिए वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने सहयोगियों से मदद मांगी है. जेलेंस्की अमेरिका पर और सैन्य सहायता के लिए दबाव बना रहे हैं ताकि अपने ऑपरेशन्स को रूस के खिलाफ और एडवांस कर सके.
जेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि 30 अगस्त को रूस ने खारकीव पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 6 यूक्रेनियन मारे गए और 97 लोग घायल हुए. जेलेंस्की ने आगे कहा कि ये हमलें तभी रुक सकेंगे, जब यूक्रेन रूस की एयरफील्ड और सैन्य अड्डों को निशाना बनाएगा. उन्होंना कहा कि इसके लिए वे अपने सहयोगी देश से चर्चा कर रहे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login