रायपुर. आज की रात राजधानी गणेश की झांकियाें से जगमगा रही है. सीएम भूपेश बघेल ने झांकियों का स्वागत किया. शहर के अलग-अलग गणेश समितियां डीजे और धुमाल की धुन पर नाचते-गाते हुए झांकियाें की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे रही है. झांकी के दौरान सुरक्षा बनाए रखने पुलिस प्रशासन के 1 हजार से अधिक अधिकारी एवं जवान लगे हुए हैं.

यहां देखें LIVE –