RR vs LSG IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल का 26वां मुकाबला खेला गया. जहां लखनऊ ने राजस्थान को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे लखनऊ ने डिफेंड करते हुए 10 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मुकाबले में आवेश खान ने धारदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में मैच को पलट दिया और टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ लखनऊ ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की.
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 154 रन बनाए. जहां लखनऊ की ओर से मायर्स का बल्ला एक बार फिर बोला. मायर्स ने 51 रनों की पारी खेली. जिसके बदौलत लखनऊ ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने शानदार शुरूआत की. राजस्थान की ओर से बटलर और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय साझेदारी. हालांकि, इस जोड़ी को स्टोनिइस ने तोड़ते हुए यशस्वी को 44 रनों के निजी स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखाया.
वहीं उसके बाद लखनऊ ने जल्दी ही 2 विकेट बटलर और संजू सैमसन के रूप में गंवा दिया. बटलर ने 40 रनों की पारी खेली. फिनिशर की भूमिका में आए हेटमायर का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला. हेटमायर केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए. पडिकल ने अंत तक खेलते टीम को जिताने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे. पडिकल 26 रन पर आउट हो गए. रियान पराग ने 15 रनों का योगदान दिया. जिसके बदौलत राजस्थान 144 रन ही बना सकी. वहीं राजस्थान की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. साथ ही स्टोइनिस के हाथ भी 2 सफलता लगी.
लखनऊ सुपरजाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 154 रन बनाए. केएल राहुल और काइल मेयर्स ने लखनऊ को धीमी शुरुआत दिलाई. सात ओवर में दोनों ने 43 रन जोड़ थे. इसके बाद दोनों ने गियर बदला और अगले दो ओवर में 31 रन बनाए. हालांकि, इसी रन रेट को बढ़ाने के चक्कर में कप्तान राहुल 11वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. राहुल ने 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली. वहीं, आयुष बदोनी एक रन और बर्थडे बॉय दीपक हुड्डा दो रन बनाकर आउट हुए.
काइल मेयर्स ने आईपीएल 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया. हालांकि, अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद वह आउट हो गए. 14वें ओवर में अश्विन ने दीपक हुड्डा और मेयर्स दोनों को आउट किया. मेयर्स को अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया. वह 42 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस 16 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, आखिरी ओवर में निकोलस पूरन और युधवीर सिंह चरक रन आउट हुए. पूरन ने 20 गेंदों में 28 रन और युधवीर एक रन बनाकर आउट हुए. क्रुणाल पांड्या चार रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान की ओर से अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला.