
ग्रेटर नोएडा में हुआ हादसा.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दर्दनाक हादसा हुआ. बीते सोमवार रात करीब 2 बजे एक स्पोर्ट्स बाइक निर्माणाधीन अंडरपास की रेलिंग तोड़ते हुए उसी के अंदर जा गिरी. हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई. युवक की पहचान प्रयागराज निवासी अंकुर सिंह (28) और कशिश (25) के रूप में हुई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कहा कि बाइक के तेज रफ्तार में होने के कारण ये हादसा हुआ.
बता दें कि अंकुर सिंह पंचशील ग्रीन-2 सोसाइटी और कशिश 14 जी एवेन्यू, नोएडा एक्सटेंशन में रहती थी. दोनों नोएडा में ही किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे. सोमवार को दोनों की मुलाकात हुई थी. फिर देर रात अंकुर अपनी साथी कशिश को लेने उसके घर पहुंचा था. अंकुर अपनी बाइक डुकाटी स्क्रैम्बलर से था. इस बाइक की कीमत भी करीब 10 लाख रुपए है. वापस लौटते समय अंकुर की बाइक काफी तेज रफ्तार में थी.
जब ये लोग बिसरख कोतवाली क्षेत्र में चार मूर्ति गोलचक्कर के पास पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन अंडरपास की लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग सात-आठ फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. उस समय अंडरपास का काम बंद था. ऐसे में तेज आवाज सुनकर कुछ मजदूर मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक बाइक गड्ढे में गिरी है. आनन-फानन में मजदूरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.
तेज रफ्तार में थी बाइक
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंकुर और कशिश को अंडरपास से निकालकर सेक्टर-39 स्थित अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की गई. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि बाइक काफी तेज रफ्तार में थी, जिससे अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी. पुलिस ने बताया कि दोनों में किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. वहीं शवों के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया.
बिसरख कोतवाली प्रभारी ने दी हादसे की जानकारी
हादसे की जानकारी देते हुए बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिस युवती कशिश की हादसे में मौत हुई, वह 14 जी एवेन्यू, नोएडा एक्सटेंशन में रहती थी. बाइक चला रहा युवक अंकुर पंचशील ग्रीन-2 सोसायटी में रहता था. अंकुर देर रात बाइक पर सवार होकर कशिश को लेने 14 एवेन्यू पहुंचा था. वहां से वापस आते सयम ये हादसा हो गया.
ये भी बता दें कि चार मूर्ति चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए छह लेन का अंडरपास बन रहा है. इस अंडरपास की लंबाई 720 मीटर है. इसे 2026 तक पूरा किया जाना है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login