आलिया भट्ट से ऐसे मात खा गए रणबीर कपूर!
Ranbir Kapoor के लिए पिछला साल काफी शानदार साबित हुआ. ‘एनिमल’ के जरिए रणबीर कपूर हर तरफ छा गए. इस फिल्म ने कई सितारों के करियर को एक बार फिर से चमका दिया. रणबीर के अलावा इस लिस्ट में बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी का नाम भी शामिल है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में ऐसी पकड़ बनाई कि दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर डाला. ‘एनिमल’ के बाद अब रणबीर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग का काम जोरों-शोरों से चल रहा है. माना जा रहा है कि इस फिल्म को भारी-भरकम बजट के साथ तैयार किया जा रहा है.
बड़े बजट वाली ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भले ही भगवान राम का लीड रोल निभाने वाले हैं. लेकिन फिर रणबीर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट से एक कदम पीछे हैं. आलिया भट्ट ने अपने दम पर कई फिल्मों को ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट बनाया है. एक्ट्रेस ने अपने काम से खुद को साबित किया है और मेकर्स अब उनपर दांव लगाने से पहले दोबारा सोचते भी नहीं हैं. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर रणबीर, आलिया से कैसे मात खा गए.
हिंदी सिनेमा के दो बड़े यूनिवर्स
दरअसल हिंदी सिनेमा में इस वक्त दो बड़े यूनिवर्स का हिस्सा बनने का सपना हर स्टार देख रहा है. एक YRF स्पाई यूनिवर्स है तो दूसरा रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स. शाहरुख खान, सलमान खान, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम जैसे सितारे YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं. वहीं, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, कटरीना कैफ कॉप यूनिवर्स का हिस्सा हैं. कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे सितारों की भी एंट्री हो चुकी है.
YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं आलिया
वहीं आलिया भट्ट भी अब YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं. लेकिन रणबीर कपूर अभी तक इन दोनों यूनिवर्स में से किसी में भी अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. आलिया YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘एल्फा’ में लीड रोल निभाने वाली हैं और उन्हें इसमें जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जाएगा. ‘एल्फा’ में बॉबी देओल भी होंगे, जो रणबीर को ‘एनिमल’ में टक्कर देने के बाद अब आलिया भट्ट के साथ भिड़ते हुए नजर आएंगे. ये बात सुनने में जितनी मजेदार लग रही है, इसे पर्दे पर देखना और भी मजेदार होगा.
रणबीर से बेहतर है आलिया की फिल्मों का ग्राफ
आलिया भट्ट का फिल्मी करियर ग्राफ देखा जाए तो अपने अब तक के 12 साल के करियर में आलिया ने 16 फिल्मों में काम किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 16 में से आज तक आलिया की सिर्फ 2 ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. वहीं रणबीर कपूर ने साल 2007 में इंडस्ट्री में कदम रखा था. 17 साल के अंदर रणबीर कपूर ने करीब 21 फिल्मों में काम किया है, जिसमें से 7 से ज्यादा फिल्में उनकी फ्लॉप साबित हुई हैं. आलिया का करियर ग्राफ रणबीर से काफी बेहतर है. वहीं आलिया भट्ट को ‘एल्फा’ में एक्शन करते हुए देखने के लिए फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. एक्ट्रेस अपने अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म के लिए काफी मेहनत भी कर रही हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login