
रामजस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूजी दाखिला प्रक्रिया 2025 अपने पीक पर है. दाखिला प्रक्रिया का पहला चरण 17 जून से शुरू हुआ था, जिसके तहत दाखिला के लिए पहले रजिस्ट्रेशन से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. वहीं दाखिला का दूसरा चरण CUET UG रिजल्ट के बाद शुरू होना है, जिसमें छात्रों को काॅलेज और कोर्स चुनने का विकल्प मिलेगा. इस बीच TV9 आपको डीयू के कॉलेजों की जानकारी दे रहा है, इसी कड़ी में डीयू के रामजस कॉलेज के कोर्स, फीस, हॉस्टल से जुड़ी हर डिटेल जानते हैं. साथ ही जानतें है कि डीयू की स्थापना से पहले यानी 108 साल पहले दरियागंज में शुरु हुआ रामजस कॉलेज क्यों खास है. इस कॉलेज से फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने पढ़ाई पूरी की है.
1917 में स्थापित हुआ था रामजस कॉलेज
दिल्ली यूनिवर्सिटी का रामजस कॉलेज, उन चुनिंदा संस्थानों में से एक है, जिसकी स्थापना दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी पहले हुई थी. 1917 में इसकी नींव लाला राय केदारनाथ ने रखी थी . उन्होंने अपने पिता रामजस मालजी के नाम को अमर करने की प्रतिज्ञा ली. उसी के बाद 17 स्कूल और एक कॉलेज की स्थापना की, जिनमें एक रामजस कॉलेज भी था, जिसे दरियागंज में स्थापित किया गया था.
1954 में नार्थ कैंपस में शिफ्ट हुआ था रामजस कॉलेज
रामजस कॉलेज साल 1954 में यूनिवर्सिटी नार्थ कैंपस में शिफ्ट हुआ था. आज रामजस कॉलेज डीयू के नार्थ कैंपस की शान है, कॉलेज अपने आप में कई विशेषताएं समेटे हुए है. हाल ही में रामजस कॉलेज ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को सफलतापूर्वक लागू किया है, जिसका मकसद भारत की पुरानी, बहु-विषयक शिक्षा परंपरा को फिर से जिंदा करना है.
NIRF रैंकिंग में टॉप 100 कॉलेजों में शुमार
रामजस कॉलेज को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में लगातार अच्छी रैंकिंग मिली है . 2023 में इसे 67वीं रैंक मिली. 2022 में यह 66वें स्थान पर था. 2021 में इसकी रैंक 75 थी. कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) से मान्यता मिली है और यह अब A++ ग्रेड हासिल करने की कोशिश कर रहा है.
यहां कौन-कौन से हैं कोर्स और कितनी सीटें
रामजस कॉलेज कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों मुख्य स्ट्रीम में स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG), और सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स कराता है. कुल मिलाकर, कॉलेज में 52 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध हैं . कॉमर्स और कला/मानविकी में इसका प्रदर्शन खास तौर पर मजबूत रहा है. अंडर ग्रेजुएशन में सीटों की बात करें तो रामजस कॉलेज में तकरीबन 1500 सीटें हैं.
कितनी है यहां की फीस
रामजस कॉलेज में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस की फीस 17,000 से 57,063 रुपये तक है. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन की फीस 14,542 रुपये से 30,270 रुपये तक है. वहीं लड़कों के हॉस्टल के लिए सालाना 34,730 से 40,485 रुपये और लड़कियों के लिए 37,730 से ₹42,885 रुपये फीस तय है.
कैंपस सुविधाएं
लाइब्रेरी: इसमें 130,000 किताबें, पत्रिकाएं और अन्य शैक्षणिक साधन हैं. डिजिटल लाइब्रेरी भी है जो ई-बुक्स और ई-जर्नल्स तक पहुंच देती है. पुस्तकालय में वाई-फाई और एसी भी है.
आधुनिक लैब: कॉलेज में कोर्स के हिसाब से आधुनिक मशीनों से लैस प्रयोगशालाएं हैं, साथ ही कंप्यूटर लैब भी उपलब्ध हैं.
खेल परिसर और जिम: एक बड़ा खेल परिसर है, जिसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट ग्राउंड शामिल हैं. एक इनडोर जिम भी है.
छात्रावास: लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास हैं, जिनमें लड़कों के लिए 65 और लड़कियों के लिए 40 कमरे हैं . इनमें अलग रसोई, डाइनिंग हॉल, कॉमन रूम और लॉबी हैं.
अन्य सुविधाएं: पूरे कैंपस में वाई-फाई है. एक एयर कंडीशनिंग ऑडिटोरियम (500 से ज्यादा क्षमता) , सेमिनार हॉल और कॉन्फ्रेंस रूम भी हैं . कॉलेज में अस्पताल/चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. क्लास में प्रोजेक्टर भी लगे हैं और कैंपस में कैंटीन भी है.
एलुमनाई
रामजस कॉलेज के पूर्व छात्रों में कई मशहूर हस्तियां शामिल हैं. एक्टर मनोज वाजपेयी, शेखर सुमन, निर्देशक प्रकाश झा, देश के पूर्व चीफ जस्टिस वाईके सभरवाल,जमिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व कुलपति पद्मश्री मुशीरुल हसन भी यहीं से पढ़े हैं.
ये भी पढ़ें-DU Admission 2025: डीयू का हंसराज कॉलेज दे रहा है नए स्किल्स सीखने का मौका, लें इन कोर्स में एडमिशन
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login