Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा की तबीयत बीती रात अचानक बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
एसएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने अचल शर्मा ने बताया कि सीएम के पिताजी की सेहत में सुधार है। उनके उपचार के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है जिसमें यूरोलोजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और जेनरल मेडिसीन के डॉक्टर हैं।
बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री बेटे के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरुप शर्मा भरतपुर से जयपुर आए थे। शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जहां से उन्हें आनन-फानन में एसएमएस में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम के पिता को यूरिन में प्रॉब्लम थी। उनके कुछ टेस्ट कराए गए हैं।