• Thu. Sep 28th, 2023

Rajasthan News: कोटा. कोटा के विज्ञान नगर इलाके में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की तैयारी कर रही झारखंड निवासी छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विज्ञान नगर पुलिस थाने के उप-निरीक्षक के सहायक अमर चंद ने बताया कि मृतक छात्रा की पहचान ऋचा सिन्हा (16) के रूप में हुई। वह एनईईटी की तैयारी कर रही थी। पुलिस के अनुसार छात्रा मंगलवार देर रात अपने छात्रावास के कमरे में लटकी हुई पाई गई। चंद ने बताया कि पुलिस को एक निजी अस्पताल से मंगलवार रात करीब 10.30 बजे छात्रा की मौत की खबर मिली। उन्होंने बताया कि ऋचा सिन्हा झारखंड के रांची निवासी थी और वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी। वह इस साल की शुरुआत में कोटा आई थी और यहां के एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। चंद ने कहा कि छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारण की जांच कर रही है।

इस साल छात्रों के आत्महत्या का यह 23वां मामला इस साल राजस्थान के कोटा शहर के किसी कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र द्वारा आत्महत्या का यह 23वां मामला है। पिछले साल इस शहर में 15 छात्रों ने आत्महत्या की थी। कोटा में छात्रों के बीच आत्महत्या के बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में एक समिति बनाई, जिसे ऐसे मामलों को देखने और जल्द एक रिपोर्ट दाखिल करने का काम सौंपा गया था।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed