राधिका का ब्राइडल लुक आया सामनेImage Credit source: rheakapoor via Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश-विदेश के सितारों से शिरकत की है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका की शादी का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. विदेशी मेहमानों में WWE स्टार जॉन सिना तक शामिल हुए हैं. इसके अलावा अभिनेत्री किम कार्दशियन भी साल 2024 की इस सबसे बड़ी शादी में शामिल हुई हैं. अंबानी परिवार के हर सदस्य का वेडिंग लुक बेहद अट्रैक्टिव नजर आया है. वैसे पूरा अंबानी परिवार ऑल पेस्टल कॉम्बिनेशन में नजर आया. वैसे राधिका के ब्राइडल लुक का इंतजार किया जा रहा था.
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका का ब्राइडल लुक फैशन डिजाइनर रिया कपूर ने इंस्टा पर शेयर किया है. राधिका ने गुजराती स्टाइल वाला पनेतर लहंगा पहना है और वह इसमें हुस्न की परी लग रही हैं. प्रोड्यूसर और स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने इस लहंगा में किए गए वर्क की डिटेल्स भी फैंस के साथ शेयर की है.
राधिका मर्चेंट के लहंगे में क्या है खास
अपनी लाइफ के सबसे खास दिन पर राधिका मर्चेंट ने रेड एंड वाइट लहंगा पहना है जिसे रिया कपूर ने पनेतर बताया है. ये एक गुजराती स्टाइल आउटफिट है जिसमें पहले साड़ी को भी स्टाइल किया जाता था. राधिका ने हैवी ज्वैलरी के साथ अपनी लुक में चार चांद लगाएं हैं. दुल्हनिया के इस लहंगे को डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है. गुजराती स्टाइल में तैयार किए गए इस लहंगे में आइवरी जरदोजी की गई है जिसमें 5 मीटर का हेड वेल लगाया गया है. इस लहंगे में जरदोजी के अलावा नक्षी की एंब्रॉयडरी की गई है. इसमें स्टोन्स समेत रेड रेशम का भी यूज किया गया है. राधिका के इस वेडिंग आउटफिट का दुपट्टे पर रेड बॉर्डर दिया गया है और ये इसे अट्रैक्टिव बना रहा है.
लहंगे में लाल रेशम के अलावा तांबा टिक्की का भी इस्तेमाल किया गया है. राधिका का नेकलेस पूरे गले को कवर कर रहा है जो पूरे लुक को शानदार बना रहा है. हैवी इयररिंग्स और मांगटीका के अलावा राधिका ने रानी हार पहना हुआ है जिसमें पन्ना नजर आ रहा है. ये काफी बेशकीमती हार है जिसकी खूबसूरती बयां करना आसान नहीं है. राधिका की हेयर स्टाइलिस्ट Hiral Bhatia है जिन्होंने इससे पहले भी राधिका की हेयर स्टाइलिंग की है.
पनेतर लहंगा के लिए कहा जाता है कि इस गुजराती आउटफिट को मामा गिफ्ट में देते हैं और दुल्हन शादी वाले दिन इसी पहनती है. कहा जाता है कि इससे पहले केसरिया और पीले रंग में इसे तैयार किया जाता था. कहते हैं कि गुजराती रिवाज में दुल्हन शादी के पहले हिस्से में पनेतर पहनती है और दूसरे पार्ट में घरचोला पहनती है. जहां पनेतर को रेशम से तैयार किया जाता है तो घरचोला में कपास का यूज होता है. हालांकि अब इस रिवाज में कई बदलाव आ चुके हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login