
प्रीति जिंटा को आया गुस्सा (Photo: PTI)
हाल ही में प्रीति जिंटा ने कहा था कि अगर कोई बिना उनसे पूछे उनके बच्चों की तस्वीरें खींचेगा तो उसके लिए उन्हें काली बनने में देर नहीं लगेगी. लेकिन, प्रीति जिंटा के भयानक गुस्से का मामला यहां उनके बच्चों की तस्वीरें खींचने से नहीं जुड़ा है बल्कि वो जुड़ा है दिल्ली और पंजाब के बीच लाइव मैच में हुई एक बड़ी गलती से. अब सवाल है कि वो बड़ी गलती क्या हुई, जिस पर प्रीति जिंटा भड़कीं? क्या वो उनकी अपनी टीम पंजाब किंग्स की हार है, क्योंकि गुस्से में तो वो मैच का नतीजा सामने आने के बाद ही दिखी हैं? दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली 6 विकेट की हार के बाद पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने हंगामा मचा दिया. पर क्यों?
प्रीति जिंटा के गुस्से की वजह
प्रीति जिंटा के भयानक गुस्से के तार दरअसल पंजाब किंग्स को मिली हार से नहीं बल्कि उनकी इनिंग के 15वें ओवर में घटी घटना से जुड़ी है. इस ओवर की 5वीं गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा की एक बाहर जाती गेंद पर पंजाब के बल्लेबाज शशांक सिंह ने बड़ा शॉट खेलना चाहा. शशांक के बल्ले से लगकर गेंद सीमा रेखा के पार 6 रन के लिए जाती दिखी. इसी बीच बाउंड्री लाइन पर खड़े करुण नायर ने उसे रोकने की कोशिश की. करुण नायर उसमें काफी हद तक कामयाब भी होते दिखे. मगर जब उन्होंने गेंद रोकी, उनका पैर बाउंड्री लाइन से टच हो गया.
थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़कीं प्रीति
अब करुण नायर के मुताबिक वो छक्का था. मगर फिर भी मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा और यहीं पर कहानी का वो ट्विस्ट देखने को मिला, जिसे प्रीति जिंटा को गुस्से से भर दिया. वो आगबबूला हो उठीं. हुआ ये कि गेंद रोकने वाले करुण नायर ने खुद से जिसे छक्का बताया, थर्ड अंपायर ने उसे सिक्स मानने से इनकार कर दिया. और, इस तरह पंजाब किंग्स को जहां 6 रन मिलने चाहिए थे, वहां केवल 1 रन मिला.
ऐसी गलती बर्दाश्त के बाहर- प्रीति जिंटा
पंजाब किंग्स के साथ हुए इसी अन्याय पर प्रीति जिंटा मैच के बाद भड़कती दिखीं. उन्होंने थर्ड अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताते हुए, उसे बड़ी गलती बताते हुए, पूरे सबूत के साथ कहा कि ऐसी गलती के लिए IPL में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
प्रीति जिंटा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- IPL जैसे हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में, जहां इतनी सारी टेक्नोलॉजी है, उसके बाद भी थर्ड अंपायर ऐसी गलती करते हैं तो फिर वो चीज बर्दाश्त के बाहर है. ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि खेल खत्म होने के बाद करुण नायर से उनकी बात हुई और उन्होंने खुद कन्फर्म किया कि वो छक्का ही था.
In a such a high profile tournament with so much technology at the Third Umpires disposal such mistakes are unacceptable & simply shouldnt happen. I spoke To Karun after the game & he confirmed it was DEFINITELY a 6 ! I rest my case ! #PBKSvsDC #IPL2025 https://t.co/o35yCueuNP
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 24, 2025
थर्ड अंपायर ने सही फैसला किया होता तो जीत भी सकती थी PBKS
दिल्ली कैपिटल्स ने 3 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीता था. थर्ड अंपायर गलती नहीं करता और अगर पंजाब किंग्स को वो 6 रन मिले होते तो शायद उसका स्कोर 211 रन तक होता, जिससे उसके जीतने के चांसेज हो सकते थे. मगर थर्ड अंपायर के उस एक फैसले ने अब इस बात पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि पंजाब किंग्स टॉप 2 में फीनिश करेगी या नहीं?
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login