• Tue. Apr 1st, 2025

PPF या FD कौन-सी स्कीम में होगा जबरदस्त फायदा, जानिए पूरी डिटेल

ByCreator

Sep 18, 2023    150852 views     Online Now 485

PPF या FD कौन-सी स्कीम में होगा जबरदस्त फायदा – आमतौर पर बाजार में कई इन्वेस्टमेंट स्कीम है, लेकिन एक बेहतर स्कीम का चुनाव करना एक मुश्किल काम हो सकता है इसलिए आज भी लोग PPF या FD जैसी सरकारी स्कीम पर ही भरोसा करते हैं ! ये दोनों ही स्कीम बाजार जोखिम से दूर है ! अगर आप भी सरकार की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Public Provident Fund ) या एफडी स्कीम ( FD ) में से किसी एक में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन सा ऑप्शन बेहतर है !

PPF या FD कौन-सी स्कीम में होगा जबरदस्त फायदा


PPF or FD, which scheme will have huge benefits

Now PPF or FD, which scheme will have huge benefits

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Public Provident Fund )

इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में आप 15 साल तक इन्वेस्ट कर सकते हैं ! 15 साल के टेन्योर के बाद आप स्कीम को 5 साल के लिए 3 बार ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं ! इसमें कम से कम 500 और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं ! वर्तमान में इस स्कीम में जमा राशि पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है ! इस स्कीम में कुछ शर्तों के साथ PPF प्री-मैच्योर क्लोजर किया जा सकता है ! इसमें आपकी इनकम और मैच्‍योर‍िटी अमाउंट दोनों आयकर अधिनियम, 1961 के सेक्‍शन 80C के तहत टैक्‍स फ्री हैं !

फिक्स्ड डिपॉडिट ( Fixed Deposit )

बैंकों का फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( FD ) इन्वेस्टमेंट का एक भरोसेमंद और सेफ ऑप्‍शन में से एक है ! FD में इन्वेस्टमेंट की सुविधा आपको 7 दिन से 10 साल तक के लिए मिलती है ! बाजार के हालात चाहे जो हों इसमें आपके डिपॉजिट पर तय ब्‍याज मिलता है ! फिक्स्ड डिपॉडिट ( Fixed Deposit ) में सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है ! भारतीय स्टेट बैंक जनरल पब्लिक को 3% से 7.10% और सीनियर सिटीजन को 3.50% से 7.60% तक का ब्याज दे रही है !

See also  INS सुमेधा के द्वारा IDEX और NAVDEX में हिस्सा लिया गया

PPF या FD कौन-सी स्कीम में होगा जबरदस्त फायदा

इन्वेस्टमेंट के नजरिए से देखें तो ये दोनों ही ऑप्शन बेहतर हैं ! लेकिन अगर हम इंटरेस्ट रेट को देखें तो वर्तमान में PPF स्कीम फिक्स्ड डिपॉडिट ( Fixed Deposit ) से ज्यादा ब्याज दे रही है ! अगर आप टैक्‍स बेन‍िफ‍िट के साथ लॉन्‍ग टर्म र‍िटायरमेंट सेव‍िंग को प्रायोरिटी देते हैं तो PPF आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है ! लेकिन अगर आप फ्लैक्सिबिलिटी के साथ गारंटीड रिटर्न पाना चाहते हैं तो FD एक अच्छा ऑप्शन है ! पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) एक सरकारी स्कीम है, इसमें 15 साल का लॉकिन पीरियड होता है अगर आप मैच्योरिटी से पैसे निकालना चाहते हैं तो, इसकी अनुमति 6 साल के बाद ही मिलती है !

EPS पेंशन लिमिट बढ़कर होगी ₹25,000 , हर महीने ₹1250 पेंशन की सीलिंग बढ़कर होगी 2083 रुपए , देखें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL