• Sat. Jul 27th, 2024

PPF में कितना करना होगा निवेश जो बन जाए

ByCreator

Aug 16, 2023    150826 views     Online Now 116

PPF Account Investment : पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ( Public Provident Fund ) के इस लेख के अंतर्गत कई निवेशक अपने लिए सुरक्षित निवेश विकल्प चुनते हैं ! अगर आप भी ऐसे निवेशकों में से एक हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन निवेश योजना लेकर आए हैं ! आप यहां निवेश कर सकते हैं और नियमित रिटर्न कमा सकते हैं ! हम जिस निवेश योजना की बात कर रहे हैं ! वह पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) है ! यहां आप बिना जोखिम के रिटर्न कमा सकते हैं !

PPF Account Investment

 

इस PPF ( Public Provident Fund ) योजना की खास बात यह है ! कि यहां आप 100 रुपये देकर भी खाता खुलवा सकते हैं ! पीपीएफ में 15 साल के लिए निवेश किया जा सकता है ! लंबे समय में निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Post Office PPF Scheme ) एक अच्छा ऑप्शन है ! यह योजना निवेशकों को 7 प्रतिशत से अधिक रिटर्न देती है !

Post Office PPF Scheme

पोस्ट ऑफिस योजना ( Post Office PPF Scheme ) में आप एक साल में 1.5 लाख रुपये यानी 12,500 रुपये हर महीने निवेश कर सकते हैं ! ऐसे में अगर आप लाखों रुपये कमाना चाहते हैं ! तो आपको पता होना चाहिए ! कि आपको हर महीने कितना PPF ( Public Provident Fund ) निवेश करना होगा ! और कितने समय के लिए निवेश करना होगा !

Public Provident Fund

पोस्ट ऑफिस ( Post Office PPF Scheme ) सेविंग अकाउंट में इंडिया पोस्ट 7.1% वार्षिक ब्याज देता है ! अगर आप 12500 प्रति माह निवेश करते हैं ! तो 15 साल बाद मैच्योरिटी पर आपको 40,68,209 रुपये मिलेंगे ! इस PPF ( Public Provident Fund ) योजना में कुल निवेश 22.5 लाख रुपये और ब्याज 18,18,209 रुपये होगा !

See also  Kadamba Tree: स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है कदंब का पेड़, इन बीमारियों में करता है काम - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

PPF Account Investment

इस पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना ( Post Office PPF Scheme ) में एक वित्तीय वर्ष में 500 से 1,50,000 रुपये तक निवेश किया जा सकता है ! 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक यह PPF ( Public Provident Fund ) खाता खोल सकता है ! दिलचस्प बात यह है कि आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत भी छूट दी जाती है !

यहां निवेश के फायदे

  • इस पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना ( Post Office PPF Scheme ) में आप डाकघर में पासबुक के साथ खाता बंद करने का फॉर्म जमा करके पेमेंट का दावा कर सकते हैं !
  • इस योजना में आप साल में एक बार 5 साल के बाद पैसा निकाल सकते हैं !
  • इसके अलावा आप PPF ( Public Provident Fund ) निवेश की सीमा को अगले पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैं !

यह भी जाने :- 

SBI FD Plan 2023 : आपका भी है देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में अकाउंट, तो जल्द उठाएं फायदा, जाने

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL